Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवनो की सुरक्षा के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले वन शहीदों को...

वनो की सुरक्षा के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले वन शहीदों को विभाग ने दी श्रद्धांजलि,वनकर्मी की स्मृति में बनवाया भवन

वनो की सुरक्षा के दौरान वीरगति प्राप्त करने वाले वन शहीदों को विभाग ने दी श्रद्धांजलि,वनकर्मी की स्मृति में बनवाया भवन

शहीदों के परिजन सम्मान पाकर हुए भावविभोर

बैतूल ।वनों की रक्षा में अपनी शहादत देने वाले शहीद वन कर्मियों को बैतूल वन वृत्त स्थित वन विद्यायल में आज वन शहीद दिवस के मौके पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पुष्प चक्र अर्पित कर श्रधांजलि दी गई । श्रधांजलि कार्यक्रम में आमंत्रित शहीद वनकर्मियों के परिजनों को शाल श्री फल देकर सम्मान भी किया गया ।इसके अलावा वन शहीद के नाम पर एक भवन का निर्माण भी किया गया है ।
दरअसल बैतूल वन वृत्त में अलग अलग वर्षो में वनों की रक्षा में लगे 7 सात वन कर्मियों ने अपनी शहादत दी है उन्ही वन शहीदों के सम्मान में आज वन विद्यालय परिसर में शहीद वन कर्मियों के तेल चित्र पर सीसीएफ पीएन मिश्रा ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की इस मौके ओर फॉरेस्ट गार्ड के दस्ते ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया ।इसके बाद सभी शहीद परिवारों के परिजनों को साल श्री फल देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में भोपाल से पहुंची शहीद वन कर्मी की पत्नी किरण शर्मा कहती है मेरे पति आमला रेंज में वन पाल के रूप में पदस्थ थे और उन्होंने वन सम्पत्ति की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए उनकी याद में दक्षिण वन मण्डल में एक हाल भी बनवाया गया है जो हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा उसका उदघाटन मेरे से करवाया गया था जो बहुत सम्मानीय है पूरा वन विभाग मेरे पति को तो याद करते ही है साथ साथ जो ओर भी वन कर्मी शहीद हुए है उन्हें भी श्रद्धा सुमन अर्पित के याद किया गया । वन वृत्त के प्रभारी सीसीएफ पी एन मिश्रा ने कहा जिन वनकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दि है आज उन शहीद वन कर्मियों इसके साथ साथ उनके परिवार वालो को यंहा बुलाकर उनका सम्मान किया गया है साथ ही वन कर्मियों ने जो प्रस्ताव मुझे दिए है जिसमे फारेस्ट फोर्स के दर्जे की मांग की गई है पुलिस के जितने अधिकार है वैसे अधिकार वन कर्मियों को मिले हमारा प्रयास है उनकी यह मांग हम उच्चाधिकारियों के समक्ष रखेंगे । इस मौके पर उन वन कर्मियों ने भी अपने साथ हुई घटना ओर उसके बाद कैसे अपने सहकर्मियों ओर अधिकारियों के सहयोग मिला और आज पुनः वह नोकरी कर रहे है ।

यह है वह 7 वन शहीद
1961 में पहली शहादत देने वालो में स्व. इस्माइल खान वन रक्षक सावल मेंढा,स्व.सुरेश चंद्र शर्मा वनपाल आमला 1989,स्व.किशोरी लाल मोरे वनपाल ताप्ती 1998,स्व.सुरेश यादव वन पाल मुलताई मोरखा 2014,स्व.गम्भीर सरियाम सुरक्षा श्रमिक मुलताई मोरखा 2014,स्व.अनिराम उइके सुरक्षा श्रमिक मुलताई मोरखा 2014,स्व.दीपक सरियाम सुरक्षा श्रमिक मुलताई मोरखा 2014 शामिल है ।

यह अधिकारी कर्मचारी रहे मौजूद

वन शहीदों को श्रध्दांजलि देने यह अधिकारी कर्मचारी सीसीएफ पी एन मिश्रा,सचिन एच एन डीएफओ,प्रशिक्षु आईएफएस वीरेंद्र पटेल,श्रेयस श्रीवास्तव,विनोद जाखड़,अक्षत जैन,श्रीमती तरुणा वर्मा अनुदेशक वन विद्यलय एसडीओ गौरव मिश्रा,संजय साल्वे
अजय वाहने,जमाल सिंह धारवे,काशी राम जाधव,रेंजर श्याम लता मरावी,आर एस उइके,अतुल भोयर,नितिन पंवार,एमएस परते,अमित सिंह चौहान,खुशाल सिंह बघेल,नितेश शर्मा समेत बड़ी संख्या में डिप्टी रेंजर ,फॉरेस्टर ओर बीट गार्ड शामिल थे ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे