कलेक्टर के निर्देश पर भी राजस्व अमला नही कर पा रहा राजस्व वसूली,आरआई राहुल ने दबाई वसूली सूची
सूची सार्वजनिक करने की बजाय राहुल सीधे बकायादारों के सम्पर्क में
3 दिन की चेतावनी के बाद गुज़रे 30 दिन, महकमे के ज़िम्मेदार आला अधिकारी भी राहुल से नही कर रहे जवाब तलब
मेरिज गार्डन, पेट्रोल पंप, शोरूम संचालकों पर कार्रवाई तय, 150 बकायादारों को नोटिस जारी
फोटो
बैतूल। जिले के बड़े बकेदारों के खिलाफ राजस्व की वसूली तेज़ करने के लिए कलेक्टर के बार बार निर्देश के बाद भी एसडीएम कार्यलय में पदस्थ आरआई राहुल इवने ना तो वसूली में रुचि दिख रहे है और ना ही बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर रहे है ।एसडीएम से लेकर तहसीलदार तक सभी राहुल के आगे बौने साबित हो रहे है वसूली की समय सीमा बीतने के बाद भी एसडीएम ओर तेहसीलदार राहुल से कोई जवाब तलब कर सके है ।
कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के आदेशानुसार एसडीएम राजीव कहार की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभा कक्ष में बैठक आयोजित हुई थी जिसमें तहसीलदार गोवर्धन पाटे, नायब तहसीलदार श्याम सिंह उईके, राजस्व निरीक्षक राहुल इवने, भीमराव पोटफोड़े, भगवानदास आमों, उमेश गीद, यशवंत वटके, संतोष ठाकुर, हेमंत चिलहाटे, जितेंद्र पवार सहित सभी पटवारी मौजूदगी में ई-केवाईसी, डायवर्सन टैक्स, नजूल टैक्स वसूली, फॉर्मर रजिस्ट्री, गिरदावरी और राजस्व विभाग के अन्य कार्यों की समीक्षा की गई थी ।
तहसीलदार ने आम जनता से अपील की कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए डायवर्सन टैक्स तुरंत हल्का पटवारी के माध्यम से जमा करने के लिए खासतौर पर वे बकायादार जो व्यवसायिक भूमि का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन परिवर्तित भू-राजस्व जमा नहीं कर रहे, उन पर सख्ती के निर्देश भी दिए थे। लेकीन राहुल के रवैय्ये से ना तो राजस्व की वसूली हो रही है और ना ही वसूली में कोई रुचि दिखाई दे रही है हालात यह है राहुल अपने तरीके से बकायदारों सैटिंग कर बचाने में लगा हुआ है ।
इनका कहना है
बड़े बकायदारों की वसूली के लिए तहसीलदार को अधिकृत किया है आज व्यस्तता है कल समीक्षा करेंगे सूची सार्वजनिक नही करने पर आरआई की ज़िम्मेदारी तय की जाएगी ।
राजीव कहार
एसडीएम बैतूल