Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागमिशन लाइफ के तहत वन विभाग ने साइकिल रैली का किया आयोजन

मिशन लाइफ के तहत वन विभाग ने साइकिल रैली का किया आयोजन

मिशन लाइफ के तहत वन विभाग ने साइकिल रैली का किया आयोजन

पर्यावरण संरक्षण और पर्यावरण के लिए स्वस्थ जीवन शैली के प्रति ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

 

बैतूल। प्रधानमंत्री द्वारा विश्व स्तर पर लिए गए संकल्प “मिशन लाइफ ” के संबंध में आगामी 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण के लिए स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में 9 मई मंगलवार को वनमण्डलाधिकारी पश्चिम बैतूल वरुण यादव एवं उपवनमंडलाधिकारी शिव अवस्थी के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी मोहदा अतुल भोयर के नेतृत्व में पश्चिम वनमण्डल के विभिन्न परिक्षेत्रों के लगभग 50 वन कर्मियों के द्वारा साइकिल रैली निकाली गई जो भीमपुर ईको सेंटर से प्रारंभ होकर” पर्यावरण बचाओ,स्वस्थ जीवन शैली अपनाओ”का संदेश प्रसारित करते हुए भीमपुर के समस्त मुख्य मार्गो से होते हुए वापस ईको सेंटर पर समाप्त की हुई। रेंज आफिसर अतुल भोयर ने बताया कि मिशन लाइफ में छोटे-छोटे काम के लिए गाड़ी का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि इसका घाटा रुपये-पैसे के साथ शरीर को भी है. छोटे काम पैदल जाकर किए जाएं तो तेल बचेगा, साथ में व्यायाम का भी काम होगा. लोगों को बेवजह जिम जाने की जरूरत नहीं होगी.
मिशन लाइफ में पानी बचाने पर बहुत बड़ा फोकस किया गया है. दुनिया में जल संकट एक बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि दुनिया में अगली लड़ाई तेल के लिए नहीं बल्कि पानी के लिए हो सकती है. भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है. जब स्थिति इतनी गंभीर हो, तो उससे बचने का उपाय क्यों नहीं किया जाना चाहिए. यह काम इतना भी बड़ा नहीं क्योंकि पानी बचाकर उसकी उपलब्धता बढ़ाई जा सकती है. इसके लिए जरूरी है कि नल आदि से पानी की बर्बादी रोकें. इसी तरह अन्न बचाने और उसका आदर करने की अपील की गई है ताकि भुखमरी की समस्या से निपटा जा सके. मिशन लाइफ का सबसे बड़ा संकेत यही है कि हम अतीत से सीखें और उसे भविष्य की समृद्धि के लिए वर्तमान में लागू करें.

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे