एक बार फिर महिला वनकर्मियों ने दिखाया दम,गश्ती के दौरान सागौन लट्ठों समेत पिकअप को पकड़ा
- सांवलीगढ़ रेंज में एक माह में तीसरी बड़ी कार्यवाही
बैतूल ।पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज में पदस्थ महिला वन कर्मियों ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध सगौन लठ्ठो से भरी पिकअप वाहन को पकड़ा है ।अंधेरे का फायदा उठाकर ड्राइवर वाहन छोड़ कर फरार हो गया । वन विभाग ने पिकअप वाहन को जब्त कर जांच शुरू करदी है ।
पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज में शुक्रवार रात लगभग 12 बजे के आसपास मुखबिर ने सूचना दी कि एक पिकअप वाहन ढोढरा से अवैध सगौन के लठ्ठो को लेकर चुना हजूरी तरफ जारहा है सूचना मिलते ही रेंजर भीमा मंडलोई ने चुनाहजुरी में पदस्थ प्रभारी डिप्टी रेंजर लवी जेस्मिन ओर उनके हमराह स्टाफ को निर्देशित किया जिसपर महिला डिप्टी ने साहस दिखाते हुए रात्रि लगभग डेढ़ बजे पिकअप वाहन क्रमांक MH27/ X/ 7464 को रोकने का प्रयास किया जिसपर पिकअप वाहन के ड्राइवर ने सरकारी वाहन को टक्कर मार दी इस बीच वाहन चालक ओर साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गये । पकड़े गए वाहन से वनकर्मियों ने 16 नग सगौन लठ्ठे जिसका बाज़ार मूल्य 166952 आंका गया है और पिकअप वाहन जब्त कर आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज के जांच शुरू कर दी है ।
पर डे 5 पिकअप वाहनों से हो रही सगौन तस्करी
सूत्र बताते है कि ढोढरा मोहार इलाके से पर डे 5 पिकअप वाहनों से सगौन की तस्करी की जारही है ।सूत्रों की माने तो स्थानीय वन अमले के मिले होने से की वजह से यह वाहन पकड़े नही जारहे थे ।
गोधना बना वन माफिया का गढ़
सूत्र बताते है कि वन माफिया ने गोधना को अपना ठिकाना बनाया हुआ है यंहा महारष्ट्र से ओने पौने दामो में पिकअप वाहन लाये गए है जो अंधेरा होने के साथ अलग अलग इलाको में फैल जाते है जंहा पहले से काटकर रखी गई वनोपज को लोड कर रात्रि में ही हरदा के लिए रवाना कर दिया जाता है ।
नाइट गश्ती ओर बेरियर पर भी उठ रहे सवाल
वाहन के पकड़े जाने के बाद ज़्यादातर मामलों में यह बताया जाता है कि रात्रि गश्ती में पकड़ा गया है लेकिन विभागीय सूत्रों की माने तो नाइट गश्ती महज खाना पूर्ति के लिये की जाती है वन्ही हरदा जाने वाले वाहनों के लिए इस रास्ते पर चुनाहजुरी ओर गवासेन जैसे दो महत्वपूर्ण बेरियर होने के बाद भी अवैध सागौन परिवहन कर ठिकाने तक पहुंच जाता है । यह विभाग के आला अधिकारियों के लिए बड़े सवाल है ।