Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागदक्षिण वन मण्डल में आरटीआई की उड़ रही धज्जियां,समय अवधि के बाद...

दक्षिण वन मण्डल में आरटीआई की उड़ रही धज्जियां,समय अवधि के बाद भी आवेदक को किया जा रहा परेशान

दक्षिण वन मण्डल में आरटीआई की उड़ रही धज्जियां,समय अवधि के बाद भी आवेदक को किया जा रहा परेशान

चेतावनी ज़िम्मेदारो ने चालाकी दिखाई तो कार्यलय में धरना प्रदर्शन कर लेंगे जानकारी

बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल में आरटीआई के तहत चाही गई जानकारी के लिए एक ग्रामीण आदिवासी को बीते एक माह से परेशान किये जाने का मामला सामने आया है ।परेशान ग्रामीण ने कल शाम अपने मांझी सरकार सैनिकोंन को साथ लेकर आफिस में जमकर हंगामा करते नज़र आये ।
दरअसल देशावाड़ी निवासी अनिल धुर्वे ने 26 जून को दक्षिण वन मण्डल में सूचना के अधिकार कानून के तहत आवेदन प्रस्तुत किया था समय अवधि बीत जाने के बाद ज़िम्मेदार अधिकारियों ने एक सूचना पत्र भेजा जिसमे उल्लेख किया कि यह जानकारी नही दी जासकती कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया लेकिन अनिल धुर्वे यंही नही रुके उन्होंने दक्षिण वनमण्डल के प्रथम अपीलीय अधिकारी के समझ अपील प्रस्तुत कर समय अवधि निकल जाने का हवाला देते हुए निशुल्क जानकारी की मांग कर बैठे ।प्रथम अपीलीय अधिकारी द्वारा 21 अगस्त को अनिल धुर्वे की पेशी नियत कर उपस्थित होने पत्र जारी किया जिसपर अनिल जब अपीलीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित होने पहुंचे तो ओर प्रथम अपीलीय अधिकारी आफिस में उपस्थित नही थे ।अनिल द्वारा अपीलीय अधिकारी की अनुपस्थिति में पेशी अटेंद किये जिसपर उपस्थित अधिकारी कर्मचारी ने चाही गई जानकारी निशुल्क देने आश्वस्त किया लेकिन समय गुजरने के बाद भी चाही गई उपलब्ध नही कराई गई ।अनिल का आरोप है अपीलीय अधिकारी जानकारी देने की बजाय उन्हें गुमराह कर रहे है अनिल के मुताबिक उन्होंने जो जानकारी मांगी है उससे दक्षिण वन मण्डल में व्याप्त भृस्टाचार की परतें खुलने लगेगी इसलिए सम्बंधित अधिकारी जानकारी उपलब्ध कराने से बसाग रहे है ।मंगलवार को मांझी सरकार सैनिकों के साथ पहुंचे अनिल को फिर वही आश्वासन देकर रवाना कर दिया गया लेकिन अनिल ने चेतावनी दी है कि यदि इस बार दक्षिण वन मण्डल के जिम्मेदारों ने किसी प्रकार की चालाकी या गुमराह करने की कोशिश की तो कार्यलय में धरना देकर जानकारी प्राप्त की जाएगी ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे