Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागमुलताई रेंज में मिशन लाइफ के तहत चला सफाई अभियान

मुलताई रेंज में मिशन लाइफ के तहत चला सफाई अभियान

मुलताई रेंज में मिशन लाइफ के तहत चला सफाई अभियान

पर्यावरण बचाओ,स्वस्थ जीवन शैली अपनाओ का दिया संदेश

बैतूल ।दक्षिण वनमण्डल की मुलताई रेंज में आज बुधवार को एसडीओ मुलताई श्री जोनवार ऒर परिक्षेत्र अधिकारी मुलताई नितिन पवार की उपस्थिति में मेगा सफाई अभियान चलाया गया साथ ही पौधो में पानी ओर पक्षियों के लिए पेड़ो पर मिट्टी के सकोरे बांधकर पानी की व्यवस्था की गई ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विश्व स्तर पर लिए गए संकल्प “मिशन लाइफ ” के संबंध में आगामी 5 जून 2023 को विश्व पर्यावरण दिवस के पूर्व वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यावरण के लिए स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। तत्पश्चात समस्त स्टाफ द्वारा प्रकृति , वन एवम वन्यप्राणी सुरक्षा एवं उनके संरक्षण की शपथ ली गई ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे