उत्तर वन मण्डल में प्रशिक्षित कुत्तों ने किया सांभर का शिकार,मांस पकाते शिकारियों को वन अमले ने दबोचा
एक हफ्ते में दो साम्भर के शिकार से कई सवाल उठ रहे है
बैतूल । अकील अहमद (अक्कू)उत्तर वन मण्डल की बैतूल-रानीपुर रेंज में प्रशिक्षित कुत्तों से सांभर का शिकार करवाने के मामले से विभाग में हड़कम्प मच गया ।गुरुवार को हुए सांभर के शिकार का मांस पकाते हुए शिकारियों को बैतूल रेंज के वनकर्मियों ने बर्तन समेत पकड़ने में सफलता पाई है ।आरोपियों कंव खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला दर्ज के न्यायालय में पेश किया जंहा से उन्हें जेल भेज दिया गया है । बैतूल रेंज के रेंजर जेपी शुक्ला ने बताया कि सीएफ वासु कनोजिया को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके बाद डीएफओ नवीन गर्ग ने एसडीओ बैतूल के निर्देशन में रेंज की टीम बनाकर भेजा था मुखबिर के बताए स्थान पर जब दबिश दी तो आरोपी शिकारी मांस पका रहे थे जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था ।रेंजर जेपी शुक्ला ने बताया कि पकड़े गए मुख्य आरोपी हरि/ भैया लाल खमालपुर की निशानदेही पर कुल्हाड़ी ओर जंहा साम्भर का शिकार किया गया था स्थल निरीक्षण के बाद अन्य आरोपी कमल/चतरू चिखली माल,लखन / सुंदर अनकावाड़ी, साहबलाल/ कंजु पाझर ओर हिरू/ गजनं अनकावाड़ी को गिरफ्तार कर वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि चिखलार बीट मे इसी दौरान नीलम तातेड़ के खेत मे साम्भर का तीन दिन पुराना शव मिला था । चिखलार के ग्रमीणों के मुताबिक उसका भी शिकार कीया गया था हालांकि इस मामले में वन कर्मचारियों और रेंजर ने इसकी पुष्टि नही की थी लेकिन लगातार साम्भर के शिकार की घटनाओं से यह तो तय है कि बैतूल रेंज में शिकारी सक्रिय है ।