वन भूमि पर संचालित अवैध शराब दुकान का मामला पहुंचा वन मुख्यालय,जिला टास्क फोर्स जल्द करेगी बेदखल
पूर्व एपीसीसीएफ ने पीसीसीएफ को पत्र लिख कर कार्यवाही की मांग की
बैतूल ।करीब देढ़ दशक से पाथाखेड़ा कोयलांचल क्षेत्र मे वन भूमि पर अवैध कब्जा कर शराब दुकान संचालन का मामला वन मुख्यालय तक पहुंच गया है ।हालांकि 10 माह पूर्व उत्तर वन मण्डल के डीएफओ ने शराब दुकान हटाये जाने को लेकर जिला कलेक्टर ओर आबकारी को पत्र भी लिखा है लेकिन बड़ा राजस्व देने वाली यह दुकान को हटाया नही जा सका है ।
दरअसल पाथाखेड़ा क्षेत्र के राजीव तिगड्डे स्थित वन भूमि पर एक सैंकड़ा से ज़्यादा लोगों ने दुकान
मकान बना लिए है इसी में शामिल एक दुकान पर शराब दुकान संचालित की जारही है ।
यह शराब दुकान किसी सचिन मालवी के नाम से संचालित बताई जारही है ।10 महीने बाद वन भूमि पर संचालित अवैध शराब दुकान का मामला वन मुख्यालय तक पहुंच गया है । शराब दुकान मामले में उत्तर वमण्डल के डीएफओ राकेश डामोर के अनुसार बीते सप्ताह जिला कलेक्टर के साथ एक बैठक हुई जिसमें टास्क फोर्स का गठन किया गया है ।आज ही जिला आबकारी अधिकारी को कहा गया है कि ठेकेदार आपके अधीन आता है इसे तीन दिन मोहलत दे कर वन भूमि से दुकान हटाई जाये अन्यथा जिला टास्क फोर्स को जबरन बेदखली की कार्यवाही किये जाने पर बाध्य होना पड़ेगा ।
वन भूमि पर अवैध शराब दुकान को लेकर पूर्व एपीसीसीएफ आर बी सिन्हा ने भी वन भूमि से दुकान हटाये जाने को लेकर प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर के गुप्ता को पत्र लिख कर बेदखली की कार्यवाही की मांग की है ।श्री सिन्हा ने कालका न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में 3 दुकानों को वन भूमि से बेदखल किया गया था यह किन अधिकारी कर्मचारी के संरक्षण में दोबारा लग गई है जांच कर कार्यवाही की जानी चाहिए ।
इनका कहना है ।
वन भूमि से शराब दुकान हटाये जाने के लिये जिला आबकारी अधिकारी को 3 दिन का समय दिया है यदीइसके बाद भी दुकान नही हटी तो जिला टास्क फोर्स बेख़ली की कार्यवाही करेगा ।
राकेश डामोर डीएफओ
उत्तर वन मण्डल (सा.)
बैतूल