हाजी शेख असलम की वालेदा का इन्तेकाल,दो पहर में किया जाएगा सुपुर्द ए ख़ाक
बैतूल ।अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सिविल ठेकेदार हाजी शेख असलम, रेडीमेड व्यवसाई शेख अकरम(अंडे वाले) की वालेदा हज्जन जाहिदा बी का 87 वर्ष की उम्र में इन्तेकाल हो गया ।मरहूमा जाहिदा बी को आज 1 बजे दोपहर में कोठी बाजार कब्रस्तान में सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा ।
हज्जन जाहिदा बी के इन्तेकाल पर जिले भर के सामाजिक बंधु, राजनेता, अधिकारी, अधिवक्ता, व्यवसायी, पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।