जांच टीमों को भी मिली अवैध कटाई,अतिक्रमण
भैंसदेही रेंज की सराण्डी और सायगोहान
भैंसदेही रेंज की दो बीट में हुई अवैध कटाई के मामले की जांच के लिए बैतूल वन वृत्त के मुखिया प्रफुल फुलझेले ने अवैध कटाई की जांच के लिए उड़न दस्ता भेजा था वन्ही दक्षिण वन मण्डल के डीएफओ विज्यान्नतम टी आर ने सावलमेंढा से एक टीम ओर भैंसदेही रेन्जर अमित चौहान ने भी एक टीम गठित कर गुरुवार को जांच के लिए भेजा था ।प्राथमिक तौर पर जो जानकारी हमे मिली है उससे यही साबित होता है कि दोनों बीटों में अवैध कटाई हुई है और मौके से पूरा माल भी गायब है । हालांकि कोई भी अधिकारी जांच के बाद भी अवैध कटाई की पुष्टि नही कर रहा है ।सीसीएफ प्रफुल्ल फुलझेले का कहना है कि जांच टीम सोमवार को अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे उसके बाद ही पता लगेगा कि कितने पेड़ कटे है और कितने क्षेत्र में अतिक्रमण हुआ है । सूत्रों की माने तो अवैध कटाई में लाखों के नुकसान की सम्भावना है ।
सीसीएफ के उड़न दस्ते पर भी उठ रहे सवाल
जिन दो बीट में बड़े पैमाने पर अवैध कटाई सामने आई है उन बीट का निरीक्षण बीते 8 दिनों में अलग अलग हो चुका है बावजूद इसके उड़न दस्ते को इस इलाके में कोई अवैध कटाई नही मिली थी । यह बात भैंसदेही रेन्जर अमित चौहान ने ही अवैध कटाई के सवाल पर बताई थी, ऐसे में उड़न दस्ता दल के निष्पक्ष होने पर भी सवाल खड़े हो रहे है ।
धाबा में पकड़ाई सागौन किस जंगल की
बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात में कड़ी मशक्कत के बाद धाबा सर्किल के वनकर्मियों ने जनोना बेरियर पर जिस छोटे हाथी में 21 नग चर्पट पकड़ाई है वो आखिर किस जंगल से काटी गई यह अभी तक पता नही चल सका है ।हमारे सूत्रों की माने तो यह वही सागौन है जो कि सराण्डी और सायगोहान में काटी गई है ।यदि अधिकारी इसकी जांच करवाएं तो यह सागौन वन्ही की मिलेगी ।