Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागआठनेर रेंज में फिर पकड़ाई अवैध सागौन, झाड़ियों में छिपा रखी थी...

आठनेर रेंज में फिर पकड़ाई अवैध सागौन, झाड़ियों में छिपा रखी थी 32 नग चरपट

आठनेर रेंज में फिर पकड़ाई अवैध सागौन, झाड़ियों में छिपा रखी थी 32 नग चरपट

 

बैतूल। दक्षिण वन मंडल में की मोर्शी(आठनेर) रेंज में लगातार हो रही गश्ती के चलते अवैध सागौन तस्करी के मामले भी आए दिन पकड़े जा रहे है। ताजा मामलें में मोर्शी(आठनेर) रेंज के वन अमले को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वनमंडलाधिकारी विजयानंतम टीआर,उपवनमंडलाधिकारी पूजा नागले के मार्गदर्शन में वन परिक्षेत्र अधिकारी अतुल भोयर द्वारा टीम गठित की गई थी। टीम ने सूचना के आधार पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगे बिसोड़ी जलाशय के पास सीताफल के पेड़ों के पास झाड़ियों में छिपा कर रखी सागौन की 32 नग चरपट जप्त की है। टीम द्वारा मौके के आसपास आरोपियों को तलाश किया लेकिन कोई हाथ नही आया। जब्त की गई अवैध सागौन चरपट =0.652 घ.मी. जिसकी कीमत 38529 रु आंकी गई। टीम ने मध्यप्रदेश वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 के तहत वन अपराध 948/65 दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश की जा रही हैं। अवैध सागौन जप्ती करने गई टीम में परिक्षेत्र अधिकारी मोर्शी (आठनेर)
अतुल भोयर,परिक्षेत्र सहायक हीरादेही मंगल सिंह सिकरवार,वन रक्षक रवीश कंगाले, खेलेन्द्र रहांगडाले,दिलीप नर्रे,वाहन चालक नूर मोहम्मद, सुरक्षा श्रमिक बिसन वाड़ीवा,नोखीलाल इवने की मुख्य भूमिका रही।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे