विवाह योजना का लाभ दिलाने के नाम पर वसूली करने वाले बाबू को कलेक्टर ने किया सस्पेंड,आदेश के बाद भी बाबू ने नही छोड़ा जिला दफ्तर
योजना के हितग्राहियों ने कलेक्टर से की थी शिकायत
पूर्व में भी केशव नारायण दुबे लोकायुक्त के हाथों दबोचे गए थे
बैतूल ।मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का लाभ दिलाने के लिए हितग्राहियों से रुपयों की मांग करने पर आवेदकों द्वारा की गई शिकायत के बाद सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के सहायक ग्रेड 3 केशव नारायण दुबे को विगत 2 अगस्त को बैतूल कलेक्टर द्वारा आदेश कर तत्काल निलंबित कर दिया गया था ।निलंबन अवधी श्री दुबे का मुख्यालय जनपद पंचायत घोड़ा डोंगरी नियत किया गया था लेकिन लेकिन श्री दुबे द्वारा कार्यालय में चार्ज तो दे दिया गया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी संयुक्त कलेक्टर स्थित सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में नियमित रूप से बैठ रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि श्री दुबे कलेक्टर के आदेश को नहीं मानते हैं इस मामले में विभाग प्रमुख संजय श्रीवास्तव से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि केशव नारायण दुबे ने अपना चार्ज दे दिया है अब वह कार्यालय में किस हैसियत से बैठ रहे हैं यह मालूम नहीं है इस बारे में वह संबंधीत से चर्चा कर समझाइश देंगे नियमानुसार उन्हें अपने नियत किए गए कार्यालय में उपस्थित रहना चाहिए वह जिला कार्यालय में क्यों बैठे हैं इसकी उन्हें जानकारी नहीं है ।
गौर तलब है कि श्री तिवारी पर भृष्टाचार के आरोप पहली बार नही लगे है । भोपाल लोकयुक्त की टीम पूर्व में रेड हैंडेड कर चुकी है ।