फ़ूड ग्रेड के महुआ संग्रहण पर भैसदेही रेन्जर अमित ओर बीट गार्ड संजय हुए सम्मानित
राष्ट्रीय महुआ कॉन्क्लेव, भोपाल में दक्षिण बैतूल वनमंडल को मिला सम्मान
बैतूल ।फूड ग्रेड महुआ संग्रहण में सराहनीय योगदान हेतु राष्ट्रीय महुआ कॉन्क्लेव, भोपाल में दक्षिण बैतूल वनमंडल सम्मानित हुआ है। दक्षिण वन मंडल के डीएफओ विजयानन्थम टीआर के निर्देशन में महुआ संग्राहकों को फूड ग्रेड महुआ संग्रहण हेतु महुआ नेट के उपयोग का प्रशिक्षण तथा संग्राहकों को लगातार प्रोत्साहित करने, कुशल मार्गदर्शन और कार्य की प्रतिबद्धता एवं फूड ग्रेड महुआ को लंदन में चाय बनाने के लिए सफलतापूर्वक निर्यात हेतु संमन्वय स्थापित करने के लिए भोपाल में दिनांक 30 सितम्बर को आयोजित राष्ट्रीय महुआ कॉन्क्लेव में वनमंत्री विजय शाह द्वारा दक्षिण बैतूल (सामान्य) वनमंडल को सम्मानित किया गया। वनमंडल की ओर से रेन्जर भैंसदेही अमित सिंह चौहान एवं वनरक्षक संजय पांडे ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त किया है । कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव वन श्री जे.एन. कंसोटिया , प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख आरके गुप्ता, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य लघु वनोपज संघ पुष्कर सिंह एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।