Wednesday, September 10, 2025
HomeUncategorisedनिशा बांगरे ने दो संदिग्ध पकड़े,FIR कराने आधी रात को पंहुची थाने

निशा बांगरे ने दो संदिग्ध पकड़े,FIR कराने आधी रात को पंहुची थाने

निशा बांगरे ने दो संदिग्ध पकड़े,FIR कराने आधी रात को पंहुची थाने

शनिवार ही जान से मारने की धमकी मिलने के लगाए थे आरोप

सारणी टीआई बोले संदिगध नही सिविल में लगये थे पुलिसकर्मी

बैतूल ।बैतूल जिले की राजनीतिक सनसनी ओर अपने इस्तीफे को लेकर न्याय पद यात्रा कर रही निशा बांगरे ने पुलिस पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। न्याय यात्रा में जान से मारने की धमकियां मिलने और संदिग्धों द्वारा उनका पीछा करने के आरोप निशा ने लगाए थे।शनिवार-रविवार की रात दो संदिग्ध लोगों को पकड़ने की बात भी निशा कर रही है। निशा बांगरे इसकी शिकायत करने रात 12 बजे सारणी थाने भी पंहुची। निशा का आरोप है कि पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नही कर रही हैं। आपको बता दे कि 28 सितंबर को निशा बांगरे आमला से सीएम हाऊस तक न्याय पद यात्रा पर निकली है,जो कल सारणी पंहुची है। निशा बांगरे ने आरोप लगाए है यात्रा में शामिल उनके लोगों को कुछ लोग कुचलने और गोली मारने की धमकियां दे रहे है। बीती रात उनका पीछा कर रहे दो संदिग्ध को पकड़ा था उनसे पूछताछ करने पर वे अपनी पहचान छुपा रहे थे। जिसकी शिकायत करने सारणी थाने पंहुची लेकिन पुलिस उनकी एफआईआर दर्ज नही कर रही है। निशा ने शिवराज सरकार से उनका इस्तीफ़ा स्वीकार करने की मांग की है वंही यात्रा में कोई घटना होती है तो इसका जिम्मेदार प्रशासन और सरकार होंगे। इधर पुलिस उन युवकों को सादी वर्दी में डीएसबी के लोग होना बता रही हैं जो यात्रा पर नज़र रखे हुए है।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे