जंगल के ज़मीन जोतते हुए ट्रेक्टर को वनकर्मियों ने पकड़ा,निगम के जंगल पर ग्रामीणों की नज़र
वन विकास निगम के जंगल मे पैर पसार रहा अतिक्रमण
बैतूल ।वन विकास निगम के जंगल मे खाली पड़ी ज़मीन पर ग्रामीणों की नज़र है ताज़ा मामला रामपुर परियोजना की चुनाहजुरी रेंज का है जंहा निगम के वन कर्मियों ने सूचना मिलते ही जंगल पहुंच कर जुताई करते ट्रेक्टर को पकड़ा है ।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह ग्रामीणों ने चुनाहजूरी रेन्ज के कक्ष क्रमांक 1401 में बटानी यादव जंगल की ज़मीन की ट्रेक्टर से जुताई करवा रहा था जिसकी सूचना ग्रामीणों ने डिप्टी रेंजर डेविड पवार को दी श्री पवार ने तत्काल अपने बीट गार्ड को मौके पर पहुंचाया ओर स्वयं भी मौके पर पहुंच गए ।श्री पंवार ने वन सीमा में खेत जुताई देखी उन्होंने तुरंत ही ट्रेक्टर को अपने बीट गार्ड से ड्राइव कर नाके पर खड़ा करवाया ।
प्रभारी रेन्जर डेविड पंवार ने बताया की सूचना पर ब्लेड ओर कल्टीवेटर समेत ट्रेक्टर जब्त कर मौका पंचनामा बनाया है जिसमे आगे की जांच की जा रही है ।