Wednesday, September 10, 2025
Homeराजनीतिपांसे पहुंचे महाराष्ट्र बॉर्डर के गांव,प्रचार में झोंकी ताकत

पांसे पहुंचे महाराष्ट्र बॉर्डर के गांव,प्रचार में झोंकी ताकत

पांसे पहुंचे महाराष्ट्र बॉर्डर के गांव,प्रचार में झोंकी ताकत

दादा धूनीवाले के भंडारे में हुए शामिल

मुलताई। कांग्रेस प्रत्याशी एवं विधायक सुखदेव पांसे अपने प्रचार करने के दौरान विभिन्न ग्रामों का दौरा करते हुए ग्राम पंचायत दाबका के ग्राम आडामपारी पहुंच। ग्राम आडामपारी में आयोजित दादा जी धूनीवाले के विशाल भंडारे एवं मेले में आम नागरिकों के साथ बैठकर विधायक पांसे ने भंडारा प्रसादी ग्रहण की।
विधायक पांसे द्वारा ग्राम सालबर्डी, पचउमरी, पचमउ, दाबका एवं झुनकारी में जनसंपर्क के दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सुखदेव पांसे ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बन रही हैकांग्रेस सरकार के बनते ही किसानों का ऋण माफ होगा, प्रत्येक पात्र महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह दिये जायेेंगे, 500 रूपये में घरेलू गैस सिलेण्डार प्रदाय किया जायेंगा, 100 यूनिट बिजली बिल मुफ्त तथा 200 यूनिट बिजली बिल आधा किया जायेंगा, किसानों को 5 हार्स पावर तक कृषि पम्प हेतु बिजली मुफ्त दी जायेंगी, 10 हार्स पॉवर के बिल आधे किये जायेंगे, किसानों के सिंचाई के पुराने बिजली बिल माफ किये जायेंगे, कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जायेंगा, कन्या विवाह की 51 हजार रूपये की राशि को बढ़ाकर 1 लाख 1 हजार किया जायेंगा। इस प्रकार कांग्रेस की आगामी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराया। इस अवसर पर सरपंच भूतासिंह मर्सकोले, गुलाबराव ईवने, सुखदेव मसराम, गुलाबराव ईवने, सुखदेव मड़ीकर, दिनेश आजाद, फगनू मसराम, रवि नागवंशी, बापूराव ईवने, राजू नागवंशी, कलीराम ईवने, दीपक रासेगांवकर, किशन कुमर, सुरेश चौकीकर सहित सैकड़ों ग्रामीण जन उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे