भौंरा रेन्जर पर बलात्कार का मामला दर्ज,छिंदवाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार
महिला बीट गार्ड ने छिंदवाड़ा थाने में कराया था मामला दर्ज
छिंदवाड़ा/ बैतूल /उत्तर वन मण्डल की भौंरा रेन्ज में पदस्थ रेन्जर सुरेंद्र राजपूत पर छिंदवाड़ा पड़ास्थति के दौरान विभाग की ही बीट गार्ड ने यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था जिसके बाद छिंदवाड़ा पुलिस ने रेन्जर सुरेंद्र राजपूत को बलात्कार और अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था न्यायलय के आदेश पर जेल भेजा गया है ।
छिंदवाड़ा सिटी एसपी से मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा के दक्षिण वन मंडल की लावा घोघरी रेंज में पदस्थ रहे रेंजर सुरेंद्र राजपूत लावा घोघरी रेंजर के पद पर तैनात थे और छिंदवाड़ा के शिक्षक कॉलोनी में निवास करते थे इन पर साथ में ही विभाग में कार्यरत महिला जो की वनरक्षक छिंदवाड़ा में पदस्थ है उन्होंने सुरेंद्र राजपूत पर यौन शौषण करने का आरोप लगाया है और सुरेंद्र राजपूत की खिलाफ थाने ने मामला दर्ज कराया जिसके फलस्वरूप कल पुलिस ने सुरेंद्र राजपूत की खिलाफ धारा 376,506, और st sc act में मामला दर्ज करके आज गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है.न्यायलय ने जेल भिजवा दिया है ।इस मामले जब उत्तर वन मण्डल बैतूल के डीएफओ देवांशु शेखर को फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया ।