Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागसचिव एवं अवर सचिव वन विभाग से मिला पेंशनरों का प्रतिनिधिमंडल,वनक्षेत्रपालों को...

सचिव एवं अवर सचिव वन विभाग से मिला पेंशनरों का प्रतिनिधिमंडल,वनक्षेत्रपालों को दस वर्षीय समयमान वेतनमान स्वीकृत करने पर जताया आभार

सचिव एवं अवर सचिव वन विभाग से मिला पेंशनरों का प्रतिनिधिमंडल,वनक्षेत्रपालों को दस वर्षीय समयमान वेतनमान स्वीकृत करने पर जताया आभार

बैतूल। विभिन्न विभागों के ज्वलंत मुद्दों के निराकरण के लिए प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन बैतूल का प्रतिनिधि मंडल 24 नवंबर को सचिवालय मध्यप्रदेश भोपाल पहुंचा। अध्यक्ष पेंशनर्स एसोसिएशन रामचरण साहू के नेतृत्व में भोपाल पहुंचे प्रतिनिधि मंडल ने वन विभाग के 285 वनक्षेत्रपालों को दस वर्षीय समयमान वेतनमान स्वीकृत होने पर वन सचिव अतुल कुमार मिश्रा एवं अवर सचिव वन विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल अशोक कुमार का पुष्प गुच्छ एवं कृतज्ञता-पत्र भेंट कर आभार व्यक्त किया। सचिव मिश्रा द्वारा सुंदरलाल कड़वे सेवा निवृत्त वनक्षेत्रपाल के न्यायिक प्रकरण के निराकरण हेतु आश्वासन दिया। आदिम जाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को शुरू सेवा तिथि से पूर्ण वेतनमान के संबंध में अध्यक्ष रामचरण साहू एवं माखनलाल जीतपुरे ने सचिवालय में प्रमुख सचिव आ.जा.क.वि.और अवर सचिव वित्त विभाग मध्यप्रदेश शासन से शीघ्र स्वीकृति हेतु प्रत्यक्ष भेंट कर निवेदन किया। विवेक कुमार धारू अवर सचिव वित्त विभाग ने शीघ्र स्वीकृति का आश्वासन दिया। इसी विषय में आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने भी प्रकरण निराकृत करने की सहमति जताई। 30 जून को सेवा निवृत्त हुए पेंशनर्स के 155 प्रकरण प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन बैतूल को प्राप्त हुए हैं, उनके निराकरण के लिए अध्यक्ष रामचरण साहू ने सचिव सामान्य प्रशासन अजीत कुमार से प्रत्यक्ष भेंट की। सचिव अजीत कुमार ने प्रकरण निराकृत करने का आश्वासन दिया। शिवशंकर आंवलेकर सेवा निवृत्त सहायक ग्रेड 3 का सेवा निवृत्ति पेंशन प्रकरण एवं वेतन निर्धारण में अधिक भुगतान राशि के न्यायिक प्रकरण के निराकरण के लिए प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग भोपाल से भेंट हुई। प्रमुख सचिव ने अतिशीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। सभी सचिव स्तरीय प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतिनिधि मंडल से गंभीरता पूर्वक सकारात्मक प्रत्यक्ष मुलाकात का समय देकर प्रकरण निराकृत कराने एसोसिएशन बैतूल की पहल का स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष रामचरण साहू के साथ रामसिंह राठौर, सुन्दरलाल कड़वे, राजेश भारद्वाज, श्रीधरराव कलसुले, नान्हूलाल बिसंद्रे, रामचरण पंवार, माखनलाल जीतपुरे एवं शिवशंकर आंवलेकर, नान्हूलाल बिसंद्रे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे