Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागउत्तर वन मण्डल के डीएफओ कर्मचारियों के तनाव को खत्म करने खरीद...

उत्तर वन मण्डल के डीएफओ कर्मचारियों के तनाव को खत्म करने खरीद रहे है अल्ट्रासोनिक थेरेपी मशीन

उत्तर वन मण्डल के डीएफओ कर्मचारियों के तनाव को खत्म करने खरीद रहे है अल्ट्रासोनिक थेरेपी मशीन

क्या वाकई तनाव में उत्तर वनमंडल के कर्मचारी …. ?

बैतूल ।खण्डवा के कंलक से मुक्त भी नही हुए थे कि बैतूल उत्तर वनमण्डल के डीएफओ की जेम की खरीदी से एक बार फिर वन बल मुख्यालय तक कौतूहल मच गया है दरअसल उत्तर वन मण्डल के डीएफओ ने जेम पोर्टल पर तनाव मुक्त होने के लिए मेडांश अल्ट्रासोनिक विद फोर चैनल टेंस चिकित्सा उपकरण खरीदने के लिए बिड डाली है । बिड की यही कॉपी से वन बल मुख्यालय में कोतुहल मच गया है ।विभाग के जानकारो की माने तो यह मशीन वन विभाग में ना तो वनीकरण के काम आती है और नाही पौधा रोपण के ऐसे मे यह मशीन ने पूरे महकमे में कौतुहल मचा रखा है ।

क्या है इस उपकरण का उपयोग

इस उपकरण का नाम मेडांश अल्ट्रासोनिक विद फोर चैनल टेंस(TENS) है। एक मशीन की कीमत 6000 रूपये से अधिक है। GEM के बिड दस्तावेज के अनुसार 68872 की संख्या में खरीदी का प्रस्ताव है। मेडांश अल्ट्रासोनिक विद 4 चैनल टेंस(TENS) मशीन एक चिकित्सा उपकरण है, जो अल्ट्रासोनिक थेरेपी और ट्रांसक्यूटेनियस इलेक्ट्रिकल नर्व स्टिमुलेशन (TENS) थेरेपी के लिए उपयोग में आती है। मेडिकल के जानकारों का कहना है कि इस उपकरण का उपयोग दर्द और सूजन के उपचार के लिए किया जाता है।

पूर्व में भी घिर चुके है डीएफओ

वर्तमान बैतुल उत्तर सामान्य के डीएफओ इसके पहले भी खरीदी कांड में उलझ चुके है इनके साथ ही डीएफओ वासु कनोजिया भी उलझे थे लेकिन एक जैसे मामले होने के बावजूद अधकारियों ने जांच में वासु कनोजिया को क्लीन चिट दे दी लेकिन उत्तर वन मण्डल के डीएफओ को लटका कर रखा है ऐसे मे यह मामला फिर से डीएफओ गले की फांस बनेगा ।

इस पूरे मामले मे डीएफओ से उनका पक्ष जानने उनके सरकारी नम्बर 9424790300 पर फोन लगाया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया ।

 

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे