सांवलीगढ़ रेंज में मिला दुर्लभ वन्य प्राणी,किसान ने कूँए से रेसक्यू कर वन विभाग को सौंपा
प्रशिक्षु आईएफएस ओर एसडीओ की मौजूदगी में स्टाफ ने जंगल मे छोड़ा
बैतूल । पश्चिम वन मंडल के सावलीगढ रेंज के जंगल से लगे खेत मे कुए मे गिरे दुर्लभ एवं विलुप्त प्रजाति के पेंगोलिन को किसान और ग्रामीणो ने टोकरी के सहारे निकाल कर उसे सुरक्षित वन विभाग को सौंप दिया है । विलुप्त वन्यप्राणी मिलने से इलाके में कौतूहल मच गया था । किसान लब्बू यादव की सूचना पर वन विभाग के प्रशिक्षु आईएफएस अक्षत जैन एसडीओ चिचोली गौरव मिश्रा और सांवलीगढ़ रेंजर भीमा मंडलोई अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सक की जांच में स्वस्थ पाए जाने पर पनगोलिन को सुरक्षित जंगल मे कंही छोड़ दिया गया । पैंगोलिन संरक्षित वन्य जीव है और यह एक से डेढ़ साल की मादा पेंगोलिन थी ।किसान लब्लु यादव ने बताया कि खेत के कुए पैंगोलिन को देखा तो डर गए। वह बार बार ऊपर आने की कोशिश कर रहा था । गौर तलब है कि जिले के जंगल मे पैंगोलिन का मिलना बहुत अच्छा माना जारहा है क्योंकि यह इस इलाके का वन्य प्राणी नही है अभी तक इस वन्यप्राणी की मौजूदगी मण्डला, बालाघाट ,सिवनी ओर छिंदवाड़ा में मिली है ।बताया जाता कि भारत में यह विलुप्त प्रजाति का दुर्लभ स्तनधारी जानवर है ।
इनका कहना है
आज सूचना मिलने के बाद वन मण्डल से टीम रवाना की गई थी टीम के साथ पशु चिकित्सक को भी भेजा गया था । पैंगोलिन के स्वस्थ होने पर उसे जिले के अन्यत्र जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया गया है ।
वरुण यादव
डीएफओ पश्चिम वन मण्डल
बैतूल