बल्लोर में तिवारी कम्पनी के खिलाफ हुए ग्रामीणों के हल्ले के बाद नदी से निकालनी पड़ी पोकलेन,ग्रामीणों ने कहा हमारे संसाधन पर हमारा हक़
ठेका कम्पनी से चिरोटिया में तिवारी कम्पनी ने लिया डंपिंग का काम,एक साल का किया अनुबंध
जनपद से लेकर पंचायत तक के सभी भाजपा नेता रेत के खेल में हुए शामिल
बैतूल । जिले की रेत खदानों के लिए हर दिन नित नए रेत ठेकेदार बैतूल पहुंच रहे है ।ऐसे ही एक ठेकेदार बैतुल पहुंचे है जो कि अपने आप को उप मुख्यमंत्री का रिश्तेदार बताकर बीजादेही क्षेत्र में रेत ठेका कम्पनी से एक साल का अनुबंध कर भाजी नदी से रेत निकाल रहे है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीजादेही क्षेत्र के बल्लोर गांव से बहने वाली भाजी नदी में तिवारी कम्पनी के लोग नदी में पोकलेन मशीन से खनन कर रहे थे जिसपर ग्रमीणों ने खनन स्थल पर हल्ला बोल कर काम बंद कराया ।ग्रामीणों ओर तिवारी कम्पनी के मन्नू सिंह के बीच बहस भी हुई ।मन्नू सिंह का कहना है कि हमने सरकार से काम लिया है आप कलेक्टर से बात करो लेकिन ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे कि हमारे गांव के संसाधन पर हमारा हक है कम्पनी ने ग्राम सभा की अनुमति नही ली है हम रेत निकलने नही देंगे ।उल्लेखनीय है कि तिवारी कम्पनी ने एक साल के अनुबंध पर मोरण्ड नदी से रेत परिवहन और डम्प का काम लिया है यही वजह है कि तिवारी कम्पनी नदी से रेत निकालकर चिरोटिया डंपिंग यार्ड तक रेत खनन ओर परिवहन में लगी हुई है । कल हुए विवाद के बाद आज कम्पनी ने खनन फि से शुरू कर दिया है कम्पनी चाहती है कि रोक लगने से पहले ज़्यादा से ज़्यादा रेत डम्प पर जमा हो सके ।
जनपद से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी भाजपा नेता रेत खनन में हुए शामिल ।
बीजादेही थाना क्षेत्र में मोरण्ड नदी से रेत के खेल में जनपद से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी भाजपा नेता प्रत्यक्ष ओर अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है एक नेता जी ने तो रेत कम्पनी पर दबाव बनाने के लिए अखबारों का भरपूर उपयोग किया ओर जब दबाव बन गया तो गुप् चुप तरीके से सैट हो गए सूत्र बताते है जनपद स्तर के भाजपा नेता को आधी पेटी से ज़्यादा की पेशगी हर महीने पहुंचा दी जाती है इसी तरह पंचायत स्तर के स्थानीय भाजपा का भी कम्पनी पूरा सहयोग कर रहीं है जिसकी वजह से रेत के खिलाफ होने वाले स्वर मुखर नहींहो रहे है ।