Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागप्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बैतूल...

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बैतूल वन वृत्त का किया दौरा,जिस पीएन मिश्रा सीसीएफ की भृस्टाचार, अवैध कटाई ओर अतिक्रमण की हुई शिकायत उसी से करवाया स्वागत-सत्कार

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव ने बैतूल वन वृत्त का किया दौरा,जिस पीएन मिश्रा सीसीएफ की भृस्टाचार, अवैध कटाई ओर अतिक्रमण की हुई शिकायत उसी से करवाया स्वागत-सत्कार

बांस के पुष्पन का निरीक्षण और वन शहीद स्मारक के जिर्णोद्धार का किया भूमिपूजन

बैतूल। प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख असीम श्रीवास्तव और सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक चितरंजन त्यागी ने बैतूल वन वृत्त का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वृत्त अंतर्गत किये जा रहे विभागीय कार्यों का निरीक्षण किया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने बैतूल वन वृत्त के पश्चिम (सा.) वनमंडल के गवासेन परिक्षेत्र की टांडा बीट में मानसून पैट्रोलिंग की। इस दौरान बांस के सामूहिक पुष्पन क्षेत्र में नये बांस के स्थापित हो रहे भिरों का निरीक्षण किया और गवासेन परिक्षेत्र में बने लघु वनोपज समिति कार्यालय का उद्घाटन भी किया। वन बल प्रमुख असीम के दौरे मे खास बात यह रही कि जिस पी एन मिश्रा प्रभारी सीसीएफ के खिलाफ भृस्टाचार,अवैध कटाई ओर अतिक्रमण की शिकायतें हुई उसी से अपना स्वागत सत्कार करवाने में ज़रा झिझक महसूस नही की ।

बैतूल वन विद्यालय में पहुचकर उन्होंने वनरक्षकों द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की परेड में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर उन्होंने परेड में शामिल कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। इसके बाद, वन शहीद की स्मृति में वन विद्यालय बैतूल में वन शहीद स्मारक के जिर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन किया गया।
वन विद्यालय में आयोजित प्रदर्शनी में तीनों वनमंडलों की वन समितियों द्वारा लगाये गये विभिन्न उत्पादों का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात वन विद्यालय सभाकक्ष में समिति अध्यक्षों, समिति सदस्यों, वन अमले, और कौशल उन्नयन कार्यक्रम के प्रतिभागियों की बैठक ली गई। उन्हें उत्कृष्ट कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक असीम श्रीवास्तव ने समिति के बच्चों के कौशल उन्नयन रोजगार मूलक प्रशिक्षण की सराहना की। उन्होंने कहा कि जब बच्चे शिक्षित होते हैं, तो परिवार में समृद्धि आती है और जंगलों पर निर्भरता कम होती है। प्रदेश के अन्य वन विद्यालयों में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम लागू करने का आश्वासन दिया गया।
दौरे के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन कर्मचारियों और समिति सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और लाभांश के चेक वितरित किए गए। “फ्लोरा ऑफ साउथ बैतूल डिविजन पुस्तक” पुस्तक और “निशाना ग्राम (वन विकास से ग्राम विकास)” डाक्यूमेंट्री का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और अन्य उपस्थित सदस्यों द्वारा “एक पेड़ मां के नाम” के तहत वन विद्यालय कैम्पस में पौधारोपण किया गया और अंकुर ऐप में पंजीयन किया गया।
इस दौरे में मुख्य वन संरक्षक बैतूल वृत्त पी.एन. मिश्रा, वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल देवांशु शेखर, वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल विजयान्नथम टी.आर., वनमंडलाधिकारी बैतूल (उत्पादन) सचिन हनमप्पा नडागड्डी, उपवनमंडलाधिकारी आमला बीरेन्द्र कुमार पटेल, उपवनमंडलाधिकारी बैतूल श्रेयश श्रीवास्तव और अन्य प्रशिक्षु भा.व.से. अधिकारी एवं बैतूल वन वृत्त के समस्त उपवनमंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे