Wednesday, September 10, 2025
Homeघटना-दुर्घटनासीएम राइज स्कूल में सीएम के फरमान में भारी पड़ी लापरवाही मटकी...

सीएम राइज स्कूल में सीएम के फरमान में भारी पड़ी लापरवाही मटकी फोड़ के दौरान गिरे छात्र का पैर हुआ फ़्रैक्चर

सीएम राइज स्कूल में सीएम के फरमान में भारी पड़ी लापरवाही मटकी फोड़ के दौरान गिरे छात्र का पैर हुआ फ़्रैक्चर

स्कूल प्रबंधन ने नही करवाया इलाज,परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे

बैतूल । बैतूल सहित मध्य प्रदेश में आज सीएम मोहन यादव के निर्देश पर जन्माष्टमी मनाने का कार्यक्रम स्कूलों में आयोजित किया गया था। लेकिन बैतूल के भीमपुर ब्लॉक के सीएम राइज स्कूल में जन्माष्टमी के कार्यक्रम के दौरान बड़ी लापरवाही सामने आई है ,यहां मटकी फोड़ कार्यक्रम के दौरान बड़ी घटना घट गई। मटकी फोड़ रहे 6 वी का छात्र पियूष नरवरे गिर गया। जिसमें छात्र का पैर फैक्चर हो गया। पीयूष के मुताबिक सर मैडम ने बुलाया था जन्माष्टमी के कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मटकी फोड़ में बैलेंस बिगड़ा तो मुझे पैर में लग गई ।मैडम सर अपने कामो मे बिज़ी थे किसी ने भी ध्यान नही दिया ।मैंने अपने पापा को फोन करके बुलाया फिर घर पहुंचा ।इधर घटना पर अपनी सफाई देते हुए अशोक कुमार पिंजारे प्रिंसिपल सीएम राइज़ कहते है जन्माष्टमी के अवसर पर स्कूल में मटकी फोड़ कार्यक्रम हो रहा था कुछ दो ढाई घण्टे बाद पता चला कि एक बच्चा पीयूष नरवरे उसके पैर में मोच या फ्रेक्चर आया है ।उस वक्त पता नही चला जबकि सारे टीचर कार्यक्रम में मौजूद थे ।

घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने छात्र को अस्पताल ले जाना भी उचित नहीं समझा।

घटना की जानकारी छात्र ने परिजन को दी तब परिजन छात्र को अस्पताल लेकर आए। जहां पर छात्र का इलाज किया जा रहा है। स्कूल प्रबंधन की माने तो स्कूल में शिक्षक मौजूद थे लेकिन छात्र ने उन्हें बताया नहीं,अब सवाल यह उठता है कि सीएम राइट जैसे स्कूल में कार्यक्रम के दौरान इतनी बड़ी घटना हो जाती है और प्राचार्य सहित शिक्षक को जानकारी तक नहीं होती है। इससे सीएम राइज जैसे स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पूरी घटना के बाद यह मांग उठ रही है कि ज़िम्मेदार दोषी टीचरों पर सख्त कार्यवाही जिससे आने वाले समय में सबक लिया जासके ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे