Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागसांवलीगढ़ के वन कर्मियों ने निमिया में दी दबिश, एक ट्राली अर्ध...

सांवलीगढ़ के वन कर्मियों ने निमिया में दी दबिश, एक ट्राली अर्ध निर्मित फर्नीचर समेत चर्पट,हाथ आरा,कटर मशीन की जब्त

सांवलीगढ़ के वन कर्मियों ने निमिया में दी दबिश, एक ट्राली अर्ध निर्मित फर्नीचर समेत चर्पट,हाथ आरा,कटर मशीन की जब्त

वन कर्मियों ने मौके पर न पंचनामा और न ही जब्त काष्ठ का नाप जोख किया,चुना हजूरी में चल रही थी कार्यवाही

इतनी बड़ी कार्यवाही में रेंजर नही हुए शामिल,फोफलिया रेस्ट हाउस में बैठकर मक्का का लिया मज़ा

 

बैतूल ।पश्चिम वन मण्डल की सांवलीगढ़ रेंज के निमिया गांव में वनकर्मियों ने आज एक घर पर दबिश देकर एक ट्राली अवैध सागौन से अर्द्ध निर्मित फर्नीचर ओर ओजार जब्त किए है सुबह की गई कार्यवाही में ज़िम्मेदार वनकर्मियोने शाम 5 बजे तक न तो मौका पंचनामा बनाया था और ना ही जब्त की गई अवैध सागौन का नाप जोख कर पाए थे ।दहशत में आरोपी के घर से जब्त सागौन काष्ठ को चुनाहजुरी नाके पर रख कर आगे की कार्यवाही की जारही थी ।
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह सांवली गढ़ रेंज की चुनाहजुरी सर्किल के निमिया गांव में कालूराम यादव के मकान पर डिप्टी रेंजर संजय जैन की अगुवाई में वनकर्मियों ने ग्रमीण कालूराम के घर दबिश दी ।घर पर दबिश को भनक लगते ही कालूराम मौके से नदारद हो गए वन्ही घर की महिलाओं की मौजूदगी में सर्च किया गया जिसमें अर्ध निर्मित 2 खिड़की 2 चौखट ओर बड़ी मात्रा में ढाई मीटर की चर्पट के साथ हाथ आरा,कटर मशीन,शिकंजा ओर ओजार जब्त किए गए है ।इस पूरी कार्यवाही में डिप्टी रेंजर संजय जैन ने ना तो मौका पंचनामा बनाया और अवैध सागौन लकड़ी का कोई नाप जोख किया ।जब्त की गई अवैध सागौन काष्ठ को जब्त कर चुना हजूरी नाके पर लाकर यंहा शाम को नाप जोख की गई ।

5 मीटर का लठ्ठा आरोपी के घर ही छोड़ा
सूचना के बाद अधिकारियों ने डिप्टी रेंजर संजय जैन की अगुवाई में टीम को भेजा था डिप्टी रेंजर श्री जैन ने एक 5 मीटर का लठ्ठा वन्ही छोड़ दिया उसकी कोई जब्ती नही बनाई गई ।श्री जैन आरोपी से लगातार संपर्क में थे और उनका उद्देष्य क्या था उनके मोबाइल की काल डिटेल की भी जांच होनी चाहिए आखिर किस मंशा से यह पूरी कार्यवाही की गई ।

कार्यवाही से रेंजरो ने बनाई दूरी

पश्चिम वन मण्डल के डीएफओ वरुण यादव को मिली सूचना के बाद
सांवलीगढ़ ओर चिचोली रेंज की एक संयुक्त टीम बनाकर निमिया दबिश के लिए भेजी गई थी लेकिन उपरोक्त कार्यवाही में शामिल दोनों ही रेंजर मौके पर नही गए उन्होंने डिप्टी रेंजर संजय जैन की अगुवाई में वनकर्मियों को जब्ती की कार्यवाही के लिए भेज कर रेंजर द्वय फोफलिया के रेस्ट हाउस में बैठकर मक्का का आनन्द लेते रहे ।

इनका कहना है
मुझे कल रात सूचना मिली थी जिस पर टीम गठित कर दबिश के लिए भेजी गई थी ।आपके द्वारा मुझे बताया गया है मैं दोबारा जांच करवाता हूँ।
वरुण यादव
डीएफओ,पश्चिम वन मण्डल
बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे