Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवन वृत्त के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला दो दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण

वन वृत्त के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला दो दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण

वन वृत्त के अधिकारी और कर्मचारियों को मिला दो दिवसीय व्यवहारिक प्रशिक्षण

रिटायर्ड पीसीसीएफ ने कार्यशैली में सुधार के लिए विशेष टिप्स

 

बैतूल। वन वृत्त बैतूल के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्यों में गुणात्मक सुधार के उद्देश्य से वन विद्यालय बैतूल के सभागृह में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ अधिकारी और सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक रमेश श्रीवास्तव को प्रशिक्षण देने के लिए आमंत्रित किया गया था।
कार्यशाला के प्रथम दिवस में वन वृत्त बैतूल के सभी कार्यालयों के लिपिक स्टाफ को व्यावसायिक और व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण में कर्मचारियों को उनके दायित्व निर्वहन, फाइलों के निपटान, नोट शीट लेखन, कंप्यूटर कृत व्यवस्था, कर्मचारियों के आचार-व्यवहार, और अधिकारियों तथा कर्मचारियों के बीच संबंध, स्वप्रबंधन एवं वर्क-लाइफ बैलेंस के बारे में विशेष मार्गदर्शन दिया गया। इसके माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुधार लाकर कर्मचारियों की दक्षता बढ़ाने के उपायों पर जोर दिया गया।
दूसरे दिन में, वन वृत्त बैतूल के सभी अधिकारियों को विभागीय अनुशासन, स्पष्टीकरण, आरोप पत्र, विभागीय जांच उपरांत दांडिक कार्रवाई, गोपनीय चरित्रावली, ऑडिट कंडिकाओं का निपटान, और भविष्य में होने वाली कमियों से बचने के उपायों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा, अधिकारियों को मुखबिर तंत्र, जनप्रतिनिधि और पत्रकारों से संबंधों को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर भी मार्गदर्शन मिला। इसके साथ ही, रमेश श्रीवास्तव ने ज्वलंत वैश्विक पर्यावरणीय मुद्दों जैसे कार्बन उत्सर्जन, ग्लोबल वार्मिंग, और नवाचार से संबंधित विषयों पर भी प्रशिक्षण दिया। कार्यशाला के अंत में मुख्य वन संरक्षक, वन वृत्त बैतूल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित किया और उनके प्रयासों की सराहना की। उप वन मंडल अधिकारी, चिचोली ने रमेश श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर कार्यशाला का समापन किया।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे