एसटीआर से बाहर निकल रहे टाइगर,अब भौंरा रेंज में मजदूरों से हुआ सामना
मजदूरों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
बैतूल ।सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर की बढ़ती संख्या से एक तरफ खुशी का एहसास तो होता ही है लेकिन अपनी टेरेटरी छोड़ कर जंगल से बाहर निकलने लगे है । रविवार को सारणी रेंज में टाइगर के जोड़े ने 5 मवेशियों के शिकार की घटना से ग्रामीण आतंकित है अब जिले की सीमा भौंरा रेंज के जंगल मे टाइगर की मौजूदगी से हड़कम्प मच गया है भौंरा रेंज से लगे इलाके में तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है सुबह मजदूर काम कर रहे थे तभी उनके नज़दीक से टाइगर गुज़रा मजदूरों ने टाइगर का वीडियो भी बनाया है जो अब वायरल हो रहा है ।गौर तलब है कि वन विभाग द्वारा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ओर महाराष्ट्र के मेल घाट को जोड़कर वन्य प्राणियों के आवागमन के लिए कॉरिडोर का निर्माण भी किया है ।