Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागवन अमले की मुस्तैदी से पकड़ाई अवैध सागौन,चार घरों से 64 नग...

वन अमले की मुस्तैदी से पकड़ाई अवैध सागौन,चार घरों से 64 नग चटपट जप्त,कटर मशीन सहित औजार भी मिले

वन अमले की मुस्तैदी से पकड़ाई अवैध सागौन,चार घरों से 64 नग चटपट जप्त,कटर मशीन सहित औजार भी मिले

बैतूल। वन वृत्त बैतूल के पश्चिम वन मंडल सामान्य की तावड़ी रेंज में वन विभाग को मुखबिर से अवैध सागौन की लकड़ी से फर्नीचर बनाए जाने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पश्चिम वन मंडल के डीएफओ वरुण यादव और एसडीओ तावड़ी जितेंद्र अवासे के मार्गदर्शन में तावड़ी रेंज और चिचोली रेंज की संयुक्त टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व रेंज ऑफिसर तावड़ी अर्जुन कुशवाह कर रहे थे। वन अमले की टीम ने तावड़ी रेंज के दक्षिण पातरी बीट के अंतर्गत आने वाले ग्राम खामढाना में छापामार कार्यवाही करते हुए चार घरों से 64 नग अवैध सागौन की चरपट 1.475 घन मीटर जप्त की गई है। पकड़ी गई अवैध सागौन की बाजारू कीमत लगभग 90 हज़ार रुपए बताई जा रही है। आरोपीयों द्वारा सागौन की अवैध लकड़ी अपने घरों में और घर के पीछे घास में छिपा कर रखी थी। वन अमले ने सर्चिंग कर यह लकड़ी जप्त की है। वहीं वन अमले ने आरोपियों के घरों से एक कटर मशीन और अवैध फर्नीचर बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार भी जप्त किए है। छापेमारी के दौरान टीम को एक आरोपी हाथ लगा है जिससे वन अमला पूछताछ कर रहा है। वहीं अन्य आरोपी छापेमारी की भनक लगते ही मौके से फरार हो गए हैं जिनकी तलाश वन कर्मी कर रहे है। वन अमले ने खामढाना निवासी श्यामू वल्द जिंदू इवने,जंगू वल्द श्यामू इवने,मोहन धुर्वे (सुरती) वल्द मुड़ी धुर्वे,हाेजू वल्द जीवना उइके के घरों से सागौन चिरान और औजार जब्त किए गए तथा आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी तावड़ी अर्जुन कुशवाह,परिक्षेत्र सहायक मनमोहन सिंह परते,शेख सलीम कुरैशी,शंकर करोचे,वनरक्षक सुनील पंडोले,दुर्गेश सोनी,सौम्य धुर्वे,दिनेश चौहान,श्रीराम काजले,संदीप मर्सकोले,आवेश खान,राहुल वाईकर,नीतीश माहौर,चमन लाल बेगा महिला स्टाफ जैस्मिन निवाडे,प्रमिला मरावी एवं अन्य सुरक्षा श्रमिक सहित परिक्षेत्र तावड़ी और चिचोली का वन अमला उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे