बैतूल रेंज में हुई अवैध कटाई से भी वन अधिकारियो ने नही लिया सबक ,संवेदनशील बीट खाली पड़ी
कटाई के मास्टर माइंड के खुले घूमने से भी वन अमले में नही है ख़ौफ़
ऑफिसो में अटैच स्टाफ ओर जंगल
माफिया के हवाले
बैतूल । एक माह पहले हुई बैतूल रेंज की अर्जुन गोन्दी सर्किल की खारी बीट के रिजर्व फॉरेस्ट में अवैध सागौन से भरे ट्रक को वन अमले ने पकड़ा था। पकड़े गए ट्रक में 17 नग अवैध सागौन के लट्ठे बरामद हुए हैं जिसकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई वन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गए थे ।हालांकि जंगल की रेकी करने वाले ओर ड्राइवर को वन अमले ने गिरफ्तार कर न्यायलय पेश कर दिया था वन्ही इस पूरे मामले में सरगना अभी भी फरार चल रहा है जबकि सरगना को जानने वाले बताते है कि वह जिले में ही खुला घूम रहा है बावजूद इसके वन अमले में कोई ख़ौफ़ नज़र नही आता ।अवैध कटाई के बाद भी रेंज में कोई स्थानीय परिवर्तन नही किये गए संवेदनशील बीटे अभी भी खाली पड़ी हुई है । एक बीट गार्ड के पास दो दो बीटों का चार्ज है ऐसे में जंगल की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगता है ।बाबजूद इसके अगर अवैध कटाई हो जाये तो सबसे बड़ी जिम्मेदारी बीट गार्ड की तय होती है ।
बैतूल रेंज की आंठ सर्किलों में 3 संवेदनशील
बैतूल रेंज में जिला मुख्यालय मिलाकर आंठ सर्किल है जिसमे 3 संवेदन शील शामिल है । संवेदन शील बीटों में राठीपुर अर्जुन गोन्दी और बरेठा सर्किल आती है इसके अलावा बैतूल,चिखलार,धाराखोह सोना घाटी ओर पाढर सर्किल आती है ।
संवेदन शील बीट लगभग 2 साल से खाली पड़ी है
बैतूल रेंज की अर्जुनगोदी संवेदन शील सर्किल में शामिल होने के बावूजद इसकी चोपना बीट लगभग 2 सालों से खाली पड़ी है एक बीट गार्ड के भरोसे दो दो बीट होने की वजह से जंगल मे पूरी तरह से निगरानी रखना दुश्वार होता है इसी का फायदा माफिया उठाकर अवैध कटाई को अंजाम देते है और पूरी ज़िम्मेदारी बीट गार्ड पर थोप देते है ।
जिला मुख्यालय पर डिप्टी रेंजर का पद खाली
बैतूल रेंज में मुख्यालय की रेंज पर डिप्टी रेंजर का पद खाली पड़ा हुआ है सोनाघाटी के डिप्टी रेंजर के पास इसका अतिरिक्त प्रभार होने से जिला मुख्यालय पर फर्नीचर मार्ट की निगरानी ओर मासिक रिपोर्ट महज खाना पूर्ति के लिये तैयार की जाती है ।फूल फ्लैश डिप्टी रेंजर के पद पर किसी की पोस्टिंग के बाद ही यह भर्रा शाही पर लगाम लग सकेगी ।
बीट गार्ड बने कम्प्यूटर आपरेटर
बैतूल रेंज की तीन संवेदन शील सर्किल में शामिल अर्जुन गोन्दी सर्किल की चोपना बीट खाली पड़ी है ऐसे में रेंज आफिस में कम्प्यूटर आपरेटर का काम कर रहे बीट गार्ड को चोपना भेजना चाहिए जिससे जंगल की सुरक्षा सही तरीक़े से हो सके ।
इनका कहना है ।
मुझे आपसे ही जानकारी मिली है स्टाफ कम है लेकिन हमारी टीम सतत गश्ती ओर निगरानी में लगी है जंहा तक बीट खाली है उसे हम स्थानीय व्यवस्था में दुरुस्त करेंगे ।
नवीन गर्ग
डीएफओ उत्तर बैतूल