बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में दुकानदार ने उठाया अनोखा कदम, बांग्लादेश के झंडे को बनाया डोरमैट
बैतूल। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ बढ़ते अत्याचार और हिंसा के मामलों ने पूरे विश्व का ध्यान खींचा है। इसी के विरोध मेंबैतूल के लिंक रोड पर एक दुकानदार ने एक अनोखा कदम उठाया। इस दुकानदार ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय झंडे जैसा नजर आने वाला “पायदान” (डोरमैट) बनाया, जिसे पैर पोंछने के लिए रखा गया।
मामला बैतूल नगर के लिंक रोड पर स्थित सेलिब्रेशन प्वाइंट के संचालक उज्ज्वल घोटे ने अपनी दुकान पर बांग्लादेश के झंडे के पैटर्न वाले डोरमैट को रखकर विरोध प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि यह कदम उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में उठाया है। “हमारे हिंदू भाई-बहनों पर जो जुल्म हो रहा है, वह बर्दाश्त से बाहर है। बांग्लादेश में लगातार मंदिर तोड़े जा रहे हैं, पूजा-पाठ में बाधा डाली जा रही है और हिंदू महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। यह कदम सिर्फ उनका असली चेहरा दिखाने के लिए है।”
बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति लंबे समय से चिंता का विषय रही है। हाल के दिनों में, दुर्गा पूजा पंडालों और मंदिरों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि हुई है। इसके अलावा, हिंदू समुदाय के लोगों पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाने और उनकी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। दुकानदार के इस प्रदर्शन को लोग “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” का समर्थन मानते हुए अपना विरोध जता रहे हैं। दुकानदार के इस कदम का समर्थन करते हुए रानू हजारे का कहना है कि यह बांग्लादेश को उसकी नीतियों और अत्याचारों का आईना दिखाने का सही तरीका है।।