कूँए में गिरने से तेंदुए की मौत,शव परीक्षण के बाद हुआ अंतिम संस्कार
बैतूल रेंज के धाराखोह में हुआ हादसा
बैतूल ।बैतूल रेंज के धाराखो वनग्राम में देर रात खुले कुएं में गिरने से तेंदुए की मौत हो गई ।घटना की सूचना मिलते ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंच गए थे ।अधिकारियों की देखरेख में तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।
उत्तर वन मण्डल के डीएफओ नवीन गर्ग ने बताया कि आज सुबह कर्मचारियों को सूचना मिली थी कि खुले कूएँ में एक तेंदुए का शव दिखाई दे रहा है ।इस सूचना को सीसीएफ के संज्ञान में लाया गया सीसीएफ वासु कनोजिया के निर्देशन में रेस्क्यू टीम ने तेंदुए का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया ।अधिकारियों की मौजूदगी में ही तेंदुए का शव का परीक्षण किया गया साथ ही आसपास के 200 मीटर तक गहन छानबीन की गई जिसमें यह देखा गया कि वन्यप्राणियो में कोई झड़प तो नही हुई घटना के हर पहलू को बारीकी से समझ कर एनटीसीए की गाइड लाइन को फॉलो करते हुए उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया है ।