Monday, October 27, 2025
Homeवन विभागगश्ती दल ने अवैध सागौन समेत मोटरसाइकल पकड़ी

गश्ती दल ने अवैध सागौन समेत मोटरसाइकल पकड़ी

गश्ती दल ने अवैध सागौन समेत मोटरसाइकल पकड़ी

बाइक सवार युवक अंधेरे का फायदा उठा कर भागे,विभाग तलाश में जुटा

बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल की आठनेर (मोर्शी) रेंज में सागौन के अवैध परिवहन की मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर वनमण्डलाधिकारी दक्षिण बैतूल श्री एल.के. वासनिक तथा एसडीओ मुलताई संजय साल्वे के निर्देश में वन परिक्षेत्र अधिकारी आठनेर अतुल भोयर द्वारा ग़श्ती दल का गठन किया गया ।

ग़श्ती दल द्वारा बेलकुंड से सोनेरा मार्ग पर झाड़ियों में छिपकर वाहन का इंतजार किया गया ।प्रातः लगभग 4:15 बजे एक मोटर सायकल के आने की आवाज सुनाई दी।मोटर सायकल के पास आने पर उस पर दो अज्ञात व्यक्ति सागौन चरपट गाड़ी पर रखकर ले जाते हुए दिखाई दिए वन अमले द्वारा उनका पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया ,किंतु वे कुछ देर उपरांत सागौन चरपट एवं बाईक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए ।स्टाफ द्वारा आस पास तलाश किया गया ,परन्तु वे लोग नहीं मिले।

इसके उपरांत स्टाफ द्वारा विधिवत रूप से मोटर सायकल हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस एवं सागौन चरपट 7 नग = 0.184 घन मीटर जप्त किया गया एवं मध्यप्रदेश वन उपज (व्यापार विनियमन) अधिनियम 1969 की धारा 5(1),15 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41,52 अंतर्गत पी . ओ .आर प्रकरण क्रमांक 222/2 दिनांक 13/10/2025 पंजीबद्ध किया गया , जप्त वनोंपज की कीमत लगभग 11000 रुपए है | प्रकरण की विवेचना जारी है एवं आरोपी की तलाश की जा रही है ।
संपूर्ण कार्यवाही में श्री मंगल सिंह सिकरवार (वनपाल) ,श्री केशव राने (वनरक्षक) ,श्री खेलेंद्र राहंगडाले (वनरक्षक), श्री नूर मोहम्मद (वाहन चालक), श्री दयाल पवार (दैनिक वेतन भोगी) एवं श्री बिशन वाडिवा (सुरक्षा श्रमिक) का विशेष योगदान रहा ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे