Monday, October 27, 2025
Homeवन विभागदीपावली कैसे मनाएं ,वन सुरक्षा में लगे मजदूरों को नही मिली मजदूरी

दीपावली कैसे मनाएं ,वन सुरक्षा में लगे मजदूरों को नही मिली मजदूरी

दीपावली कैसे मनाएं ,वन सुरक्षा में लगे मजदूरों को नही मिली मजदूरी

सीसीएफ समेत डीएफओ को सौंपा ज्ञापन

बैतूल ।दीपावली खुशियों ओर रोशनी कक त्योहार है जंहा हर कोई दीपावली की खुशियों रंग में डूबा हुआ है वन्ही कुछ लोग ऐसे भी है जिनकी खुशियों पर अधिकारियों ने पानी फेर दिया है।
मध्यप्रदेश स्थायी कर्मी कल्याण संघ ने वनवृत बैतूल के अंतर्गत कार्यरत वन सुरक्षा श्रमिकों और चौकीदारों का वेतन लंबे समय से लंबित रहने पर गहरी नाराजगी जताई है। इस संबंध में संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बुंदेले ने मुख्य वनसंरक्षक वनवृत बैतूल, समस्त वनमंडलाधिकारियों तथा वन अनुसंधान एवं विस्तार केंद्र एवं वन विद्यालय बैतूल को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वन सुरक्षा श्रमिकों और चौकीदारों का वेतन पिछले तीन से चार माह से नहीं मिला है, जिससे उनके परिवार आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। दीपावली जैसे धार्मिक पर्व पर भी इन श्रमिकों के घरों में खुशियों के बजाय चिंता का माहौल है। दूरस्थ जंगलों में कार्यरत वनकर्मियों को न तो वेतन मिला है और न ही अवकाश सुविधा का लाभ मिल पा रहा है।
लक्ष्मण बुंदेले ने प्रशासन से मांग की है कि वन सुरक्षा श्रमिकों, चौकीदारों एवं स्थायी कर्मियों का वेतन भुगतान तत्काल किया जाए ताकि वे भी अपने परिवार के साथ हर्षोल्लास से दीपावली मना सकें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि श्रमिकों को नियमित वेतन के साथ छुट्टी का लाभ भी दिया जाए। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा क्षेत्रीय विधायक बैतूल विधानसभा हेमंत खण्डेलवाल को सूचनार्थ प्रेषित की गई है।

इनका कहना है ।
संघठन की तरफ से ज्ञापन मिला है डीएफओ से चर्चा कर जल्द ही
सुरक्षा श्रमिकों को मजदूरी भुगतान करवाया जाएगा ।
वासु कनोजिया
सीसीएफ, वन वृत्त बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे