नाकेदार ने फर्नीचर बनवाने सागौन के पेड़ को लगाया ठिकाने,गांव के ट्रेक्टर से पहुंचाया फर्नीचर मार्ट
वन कर्मियों के बुलंद हौसलों से बढ़ रही जिले में अवैध सगौन कटाई
बीते माह भी एक नाकेदार का पकड़ाया था फर्नीचर
बैतूल । वनों के रखवाले ही इन दिनों सगौन के पेड़ों की अवैध कटाई कर फर्नीचर बनवाने में लगे हुए है,कंही अधिकारियों के लिए तो कंही स्वयं के लिए फर्नीचर बनवाने ओर पकड़े जाने की सूचना लगातार बाहर आ रही है लेकिन अधिकारी भी नकेल कसने में कामयाब नही हो रहे है क्योंकि कंही न कंही अधिकारी भी नाकेदारो का उपयोग कर फर्नीचर बनवाने से नही चूकते है ताज़ा मामला बैतूल रेन्ज का है जंहा नाकेदार ने आरोग्य वाटिका से 200 गोलाई का एक सगौन पेड़ कटवाया जिसके जगह पर ही 9 गोले बनवाये ओर गोलू के ट्रेक्टर से एक फर्नीचर मार्ट पर पहुंचाया है जंहा उसका फर्नीचर तैय्यार हो रहा है ।
इस पूरे मामले की एक लिखित शिकायत भी वन विभाग के आला अधिकारियों को हुई है जिसमे यह भी उल्लेख किया गया है डीएफओ साहब को मोबाइल पर सूचना के साथ ट्रेक्टर में रखे लठ्ठे के फ़ोटो भी भेजे गए है ।इधर इस मामले में जब उत्तर वन मण्डल के डीएफओ से बात करने की कोशिश की गई तब उनका फोन नाट रिचेबल बता रहा था ।
