Monday, October 27, 2025
Homeराजनीतिमंगल के क्षेत्र में मंगल होने की बढ़ी उम्मीद,रामपुर का रेशम-कोसा लेकर...

मंगल के क्षेत्र में मंगल होने की बढ़ी उम्मीद,रामपुर का रेशम-कोसा लेकर बुलवाया नागपुर

मंगल के क्षेत्र में मंगल होने की बढ़ी उम्मीद,रामपुर का रेशम-कोसा लेकर बुलवाया नागपुर

नितिन गडकरी से मंगल सिंह की तथास्तु में हुई खास मुलाकात

बैतूल । घोड़ांगरी विधान सभा क्षेत्र में होने वाला रेशम ओर कोसा को लेकर मंगल सिंह को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने नागपुर आमंत्रित किया है जिससे मंगल सिंह के क्षेत्र में मंगल होने की उम्मीद बढ़ गई दरअसल अपने निजी कर्यक्रम के तहत जिले की सीमा पर बसे सतपुड़ा टाइगर रिजर्व पहुंचे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ओर पूर्व विधायक मंगल सिंह के बीच एक खास मुलाकात होटल तथास्तु रिज़ॉर्ट में हुई जंहा मंगल सिंह ने केंद्रीय मंत्री श्री गड़करी का बैतूल से अमरावती सड़क स्वीकृति पर आभार जताया इसके पश्चात क्षेत्र की समस्याओ बरेठा घाट ओर टोल प्लाजा कम्पनी पर चर्चा हुई जिस पर श्री गडकरी ने बरेठा घाट की समस्या का निदान करने ओर टोल प्लाजा ठेकेदार का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी है ।
वर्ष 2020 -21 में रामपुर का रेशम देखने पहुंची श्रीमती गडकरी द्वारा यंहा क्व रेशम ओर कोसा की बहुत सराहना की थी लेकिन इलाके के सैकड़ो किसान अपनी खेती के साथ रेशम उटाडन किया करते थे लेकिन अत्यधिक मेहनत के बाद भी रेशम के भाव ढाई सौ से तीन सौ रुपये किलो मिलता था लेकिन फिलहाल रेशम का भाव पांच सौ रुपये किलो ही गया है जिससे किसानों का रुझान दोबारा इस तरफ बढ़ रहा यही बात मंगल सिंह ने श्री गडकरी को बताई तो उन्होंने इस इलाके के किसानों का रेशम- कोसा लेकर नागपुर आमंत्रित किया है ।गौर तलब हूं कि मंत्री नितिन गडकरी ने जिस क्षेत्र के उरपादन को प्रोत्साहित किया वह रातों रात चमक उठता है यही वजह है कि मंगल के क्षेत्र में किसानों की जल्द ही मंगल होने की उम्मीद है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे