ट्रेनी आईएफएस नीरज को भैंसदेही रेंजर बनाया, अमित चौहान को गवासेन रेंज के स्पेशल चार्ज में भेजा
सीसीएफ बासु कनोजिया ने किया आदेश
बैतूल ।बैतूल वन वृत्त में प्रशिक्षण के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन विकास )भेजे गए ट्रेनी आईएफएस को सीसीएफ ने भैंसदेही रेंज के आगामी आदेश तक रेंजर बनाया है वन्ही भैंसदेही रेंजर को गवासेन रेंज का स्पेशल रेंज प्रभार दिया है ।आज सोमवार को बैतूल वन वृत्त की सीसीएफ बासु कनोजिया ने भोपाल प्रधान मुख्य वन संरक्षक (मानव संसाधन विकास ) के पत्र पालन में परिवीक्षा अवधि के लिए आईएफएस नीरज निश्चल को 5 माह 20 दिन के लिए भैंसदेही रेंज का रेंजर बनाया है वन्ही भैंसदेही रेंज के रेंजर अमित चौहान को पश्चिम वन मंडल की गवासेन रेंज में विशेष कर्तव्य के लिए भेजा गया है इस अवधि में रेंजर अमित चौहान के वेतन भत्तों एवं स्वतत्वो का भुगतान दक्षिण वन मण्डल से ही किया जाएगा ।