Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागशिकार के लिए फैलाये करेंट पेंच टाइगर में हुई थी बाघिन की...

शिकार के लिए फैलाये करेंट पेंच टाइगर में हुई थी बाघिन की मौत,पांचों शिकारीयो को वनकर्मियों ने दबोचा

शिकार के लिए फैलाये करेंट पेंच टाइगर में हुई थी बाघिन की मौत,पांचों शिकारीयो को वनकर्मियों ने दबोचा

डॉग स्कवाड ओर मुखबिर तंत्र से आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

जंगली सूअर के लालच में 11 केवी लाइन से जंगल मे फैलाया था करेंट

 

सिवनी । पांच जनवरी को पेंच टाइगर रिजर्व के मोगली अभ्यारण्य में हुए मादा बाघ के शिकार मामले में वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने डॉग स्कवाड ओर मुखबिर तंत्र की मदद से पांच शिकारियों को पकड़ लिया है ।पकड़े गए सभी पांचों अरोपियो को गिरफ्तार कर वन्यप्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायलय में पेश किया गया था । विभाग की मांग पर माननीय न्यायालय ने 3 दिन की रिमांड पर वन टाइगर रिजर्व को सौंपा है जंहा अरोपियो ओर पूछताछ में कई राज खुलने की उम्मीद है ।
पेंच टाइगर रिजर्व के गांव जीरेवाड़ा में 5 जनवरी को मोगली अभ्यारण में एक मादा बाघ जिसकी आयु लगभग 4 से 5 वर्ष मृत अवस्था में पाई गई थी. घटना स्थल का मौका मुआयना करनें और मृत बाघ का शव परीक्षण करने पर बाघ की मृत्यु विद्युत करेंट लगाकर शिकार किया जाना पाया गया था. जिसके उपरांत आरोपियों की तलाश की जा रही थी.
उप संचालक पेंच टाइगर रिजर्व रजनीश कुमार सिंह ने बताया कि डॉग स्कवाड एवं मुखबिर तंत्र की सहायता से आज 5 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली गई है और आरोपियों ने जंगली सुअर के शिकार के लालच में 11 केव्ही. विद्युत लाईन से तार लगाया जाना और उसके फलस्वरूप बाघ की विद्युत करेंट लगने से मृत्यु होने उपरांत, शव को पानी की आड़ में छुपाने का अपराध करना स्वीकार किया. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया गया है. न्यायालय द्वारा आरोपियों को 3 दिन तक रिमांड पर वन विभाग को सौंपा गया है. जिसमें घटना से संबंधित और भी खुलासा होने की संभावना है.

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे