Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागएसटीआर के विस्थापित आदिवासी परिवार मुआवजे की मांग को लेकर कल से...

एसटीआर के विस्थापित आदिवासी परिवार मुआवजे की मांग को लेकर कल से बैठे धरने पर, FD राखी नन्दा ने समिति गठन कर मुआवजा देने किया आश्वस्त

एसटीआर के विस्थापित आदिवासी परिवार मुआवजे की मांग को लेकर कल से बैठे धरने पर, FD राखी नन्दा ने समिति गठन कर मुआवजा देने किया आश्वस्त

पिछले महीने एसडीएम पिपरिया से मिले आश्वासन के बाद खत्म किया था धरना

नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से विस्थापित किये परिवार मुआवजे की मांग को लेकर पनारपानी गेट पर शुक्रवार से धरने पर बैठ गए है । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के विस्थापित ग्राम बदकछार, रोरीघाट, घोड़नर, और मुआर के परिवार कल शुक्रवार से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के पनार पानी गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे है । गौरतलब है कि 2013 से 2015 में ये सभी ग्रामवासियों को विस्थापन दिया गया था । विस्थापित परिवारों में कुछ लोग मुआवजे से वंचित रह गए थे दरअसल उपरोक्त ग्रामो के यह वह लोग है जो बाहर नौकरी और पढ़ाई करते थे । यह विस्थापित परिवार जो आज धरने पर बैठे है वन विभाग और जिला प्रशासन से काफी समय से मुआवजे की मांग करते रहे । पिछले महीने भी इनके द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन किया गया था जिसमें एसडीम पिपरिया द्वारा आश्वासन देकर धरना हटाया गया था। उनकी मांगे पूरी नहीं किए जाने पर पुनः ग्राम वासी कल शुक्रवार से धरना प्रदर्शन पर बैठ गए है। इधर राखी नन्दा चीफ कंजर्वेटर ऑफ फॉरेस्ट,फील्ड डायरेक्टर सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व धरना स्थल पनार पानी पहुंची और लोगों की मांगें सुनी । शीघ्र ही एक समिति गठित कर मुआवजे की प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे