Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागएसटीआर के अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, बच्चों से...

एसटीआर के अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, बच्चों से पूछे रोचक प्रश्न, बच्चों का ज्ञानवर्धन किया

एसटीआर के अनुभूति कार्यक्रम में शामिल हुए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी, बच्चों से पूछे रोचक प्रश्न, बच्चों का ज्ञानवर्धन किया

बैतूल । सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अन्तर्गत वन परिक्षेत्र तवा बफर में शनिवार को अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय हाइ स्कूल हीरापुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बैतूल कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।विद्यार्थियों को प्रातः 07.00 बजे विद्यालय से वाहनों द्वारा परिवहन कर कपिलधारा कैंप लाया गया। रास्ते में उन्होंने तालाब के पास तेंदुए के पगमार्क देखे एवं विभिन्न प्रकार के पक्षियों के दर्शन किए बच्चों ने कैंप में पहुंचकर नाश्ता किया। तत्पश्चात कैम्प संबंधित प्रदाय सामग्री जैसे कैप, पेन एवं किताबें आदि वितरित की गई बाद उन्हें चयनित ट्रेल पर अलग अलग दल बनाकर अनुभूति मास्टर ट्रेनर श्री राजेश पटेल वनरक्षक एवं अनुभूति प्रेरक श्री लालसिंह चावले, श्री अमित कौरव एवं श्री प्रशान्त सिंह के साथ पैदल भ्रमण कराया गया।
मार्ग में आने वाले पौधे एवं औषधीय वृक्षों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। भ्रमण के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी तवा बफर श्री निशांत दोषी द्वारा विद्यार्थियों को बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को सौंदरतामय होने विस्तार से वर्णन किया एवं क्विज प्रतियोगीता कराई गई। तत्पश्चात कैम्प में बच्चों से मिलने एवं कैंप की शोभा बढ़ाने कलेक्टर बैतूल श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी  उपस्थित हुए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बच्चों से रोचक प्रश्न किए एवं वन एवं वन्यप्राणी संरक्षण से संबंधित भिन्न भिन्न बाते बताई गई। साथ ही चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया तत्पश्चात विद्यार्थियों को कैम्प में स्वादिष्ट भोजन दिया गया एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं जैसे सांप सीढ़ी, जीव श्रृंखला, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजित की गई। कैंप में उपस्थित जनप्रतिनिधि, वन विभाग के अधीक्षक बोरी अभ्यारण्य इटारसी श्री विनोद वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बोरी श्री विजय कुमार बारस्कर, परिक्षेत्र सहायक श्री राजेश ऊइके, श्री महेश कहार, राकेश साकते, संदीप बरकरे, अर्जुन रायपुरिया, नेहा चौधरी, निशांत सिंह आदि कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग घोड़ाडोंगरी की टीम एवं स्कूल के उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित विभागीय अधिकारी/ कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिक उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में से चुने गए विजेताओ को पुरस्कार दे कर पुरस्कृत किया गया। समस्त उपस्थित बच्चों ने कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने साथ ग्रुप फोटोज ली। इसके बाद विद्यार्थियों को सकुशल वाहनों द्वारा विद्यालय तक पहुंचाया गया।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे