Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागअधिकारी के लिए बीट गार्ड बनवा रहा था फर्नीचर,डीएफओ को मिली शिकायत...

अधिकारी के लिए बीट गार्ड बनवा रहा था फर्नीचर,डीएफओ को मिली शिकायत पर टीम भेजकर कर बनवाई जब्ती

अधिकारी के लिए बीट गार्ड बनवा रहा था फर्नीचर,डीएफओ को मिली शिकायत पर टीम भेजकर कर बनवाई जब्ती

जब्ती दल की मौजूदगी में बीट गार्ड ने अपना घर कहकर रुकवाई कार्यवाही

आधी अधूरी जब्ती कर लौटा जांच दल,जांच दल पर उठ रहे सवाल

बैतूल । जंगल महकमे में जंगल राज चल रहा है यह बात आज फिर सिद्ध हो गई जंहा ताप्ती रेंज के महुपानी गांव में अवैध सागौन जब्ती करने गए दल के सामने ही यह बात निकल कर आई कि जो अवैध फर्नीचर बन रहा है वह रेंज के ही नवागत अधिकारी के लिए बीट गार्ड द्वारा तैयार करवाया जारहा था ।यही नही बीट गार्ड ने यह दल के सामने यह भी स्वीकारा की यह घर अपना है जिसकी वजह से रेंज अफसर ओर जांच दल आधी अधूरी जांच कर वापस लौट आये ।हालांकि इसकी पूरे घटनाक्रम की पुष्टि दल या अन्य अधिकारी कोई भी नही कर रहा है ।
दरअसल दक्षिण वन मण्डल की ताप्ती रेंज के महुपानी गांव से डीएफओ विज्यान्नतम टीआर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गांव के गोलू यादव के घर पर अवैध सागौन से फर्नीचर बनाया जारहा है है और घर के अंदर बड़ी मात्रा में सागौन छुपा कर रखा गया है ।डीएफओ ने इस पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुए रेंजर दयानन्द डेहरिया के नेतृत्व में डिप्टी रेंजर ओमकार नाथ मालवी , बीट गार्ड पंकज राठौर , बीत गार्ड सोनू पुंडे, बीट गार्ड ललिता ओर अन्य के साथ एक दल बनाकर गोलू यादव के घर दबिश दी गई सूचना शत प्रतिशत सही मिली लेकिन दल ने महज आंठ से सागौन पटिया ओर 4 छोटे छोटे सागौन लठ्ठे एक मोटर जब्त कर पूरे मामले की इतिश्री कर दी । कार्यवाही के दौरान मौजूद प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक बड़ी मात्रा मव सागौन काष्ठ गोलू के घर अंदर भी रखी हुई थी लेकिन बीत गार्ड ने दल का नेतृत्व करने वाले रेंज अफसर को यह कहा कि यह घर अपना है बस इतना सुनते ही कार्यवाही को रोक दिया गया क्योंकि यह लकड़ी तो साहब के घर के लिए तैय्यार हो रहे फर्नीचर का हिस्सा है ।

महुपानी में हो चुकी चोरी की नही हुई शिकायत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक
प्लांटेशन में सिंचाई के लिए आये पाइप ओर अन्य सामग्री के अलावा तेल निकालने टांके पर चोरों ने हाथ साफ के दिया बावजूद इसके महुपानी में पदस्थ बीट गार्ड ने चोरी की शिकायत नही कराई ओर ना ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों को बताना उचित समझा । ग्रामीण इस पूरे मामले की भी जांच की मांग कर रहे है जल्द ही ग्रामीण अवैध सागौन,रेत अवैध कटाई ओर चोरी के मामले को लेकर सीसीएफ से मिलने वाले है ।

इसके पूर्व भी कई बार बीट गार्ड के अनैतिक कार्यो पर अधिकारी पर्दा डाल चुके है जिससे इस अदना कर्मचारी के हौसले इतने बुलन्द है कि कुछ दिनों के अंतराल में यह सुर्खियां बटोर ही लेता है ।

इनका कहना है
आपने जो मामले संज्ञान में लाये है और जांच दल ने यदि अधूरी कार्यवाही की है तो इन मामले की पूरी जानकारी लेकर अन्य अधिकारी से जांच करवाई जायेगी ।
बासु कनोजिया
सीसीएफ, वन वृत्त बैतूल

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे