सीसीएफ ने भेजा दल खाली हाथ लौटा,मकान मालिक बोला पुरानी लकड़ियों की बनाई चौखट
जांच दल ने यह भी गवारा नही समझा कि सत्यापन के देख लेते कागज़ात
दोबारा जांच दल के पहुंचने के पहले ही गोलू ने कच्चे मकान से हटाया अवैध सागौन का जखीरा
बैतूल ।दक्षिण वन मण्डल की ताप्ती रेंज के महुपानी गांव में कल सोमवार को डीएफओ की जांच टीम ने गोलू यादव के घर की गई आधी अधूरी कार्यवाही पर सीसीएफ ने आज दोबारा जांच दल भेजा था जो की खाली हाथ लौट आया ।दरअसल 24 घण्टे बाद दोबारा जांच करने पहुंचे जांच दल के पहुंचने से पहले ही गोलू ने अपने कच्चे मकान में रखा अवैध सागौन रातोरात ठिकाने लगा दिया यही वजह थी कि आज पहुंचे दल के हाथ कुछ नही लगा ।
कल ही कालका न्यूज़ ने पूरी कार्यवाही पर सवाल उठाए थे ।
इधर जांच दल ने वही खाना पूर्ति के अंदाज़ में आज सागौन चौखट की जानकारी मकान मालिक से ली तो उसका कहना था कि यह चौखट पुराने मकान से निकली लकड़ी से बनवाई है लेकिन नवागत रेंजर दयानन्द डेहरिया ने यह भी ज़हमत नही उठाई की सत्यापन के कागज़ पूछ लेते लेकिन जांच दल को कल की वही बीट गार्ड की बात याद रही कि अपना घर है इसलिए दोनों दिन की कार्यवाही में खूब अपनत्व झलका ओर टीम को खाली हाथ लौटना पड़ा ।