भीमपुर में अवैध फर्नीचर बनाने वालों पर रेंजर ने की कार्यवाही,दबिश में अर्ध निर्मित फर्नीचर-ओजार किये जब्त
आला अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्यवाही
चिचोली रेंज के भीमपुर में दो अलग ठिकानों पर चिचोली रेंजर ओर उनके अमले ने दबिश दी जंहा से अर्धनिर्मित फर्नीचर ओर ओजार जब्त किए है । आरोपियों के खिलाफ वन अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । चिचोली रेंजर शैलेन्द्र चौरसिया ने बताया कि
आज वन संरक्षक बैतूल वन वृत के कुशल मार्गदर्शन एवं वन मंडल अधिकारी पश्चिम बैतूल एवं उपवन मंडल अधिकारी चिचोली के निर्देशन में चिचोली परिक्षेत्र अंतर्गत छापामार कार्यवाही की गई । परिक्षेत्र चिचोली के भीमपुर में छापामार कार्रवाई में अल्केश एवं शिवा वल्द निम्मा विश्वकर्मा के घर से 0.104 घन मीटर एवं संतोष वल्द सेवाराम के घर से 0.134 घन मीटर सागोन चिरान और औजार जब्त किए गए तथा आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही के दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी चिचोली और वन परिक्षेत्र चिचोली का वन अमला उपस्थित रहा।