मुखबिर की सूचना पर ताप्ती रेंज के वन कर्मियों ने बैतूल रेंज में की कार्यवाही
बैतूल रेंज में मामले दबाने के प्रयास लगातार जारी है
दो दिन पहले सांभर की मौत का मामला भी किया रफादफा
बैतूल । वन अधिकारी बदल गए लेकिन वन अमला मुस्तैद है इसकी एक बानगी आज देखने को मिली है जंहा दक्षिण वन मण्डल के वन कर्मियों को मुखबिर से मिली सूचना पर उत्तर वन मण्डल की बैतूल रेंज में अवैध सागौन पर कार्यवाही करनी पड़ी है ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैतूल रेंज की सोना घाटी सर्किल के अंर्तगत आने वाले माथनी गांव से मुखबिर ने अवैध सागौन की सूचना दक्षिण वन मण्डल की ताप्ती रेंज के रेंजर दयानन्द डेहरिया को मिली जिस पर श्री डेहरिया ने खेड़ी सर्किल के डिप्टी रेंजर ओमकार मालवी के नेतृत्व में एक टीम को माथनी गांव भेजा जंहा टीम ने एक मोटरसाइकिल समेत 3 सागौन की बल्लियों ले जारहे ग्रामीण को पकड़ा ।टीम ने प्रकरण बना कर बैतूल रेंज के वन अमले को सौंप दिया है ।
बैतूल रेंज में मामले दबाने के प्रयास लगातार जारी है
जिला मुख्यालय की बैतूल रेंज में आये दिन होने वाले मामले गुपचुप तरीके से दबाने का खेल ज़बरदस्त तरीके से चल रहा है। दो दिन पूर्व जंगल से भटक कर नगर के नज़दीक पहुंचे सांभर को कुत्तों ने घेर कर मार डाला जब बैतूल रेंजर से इस मामले में पत्रकारों ने जानकारी चाही तो उनका जवाब था रहने दो मत छापों
बार बार बोलने पर उन्होंने सम्बंधित डिप्टी के जंगल मे होने और फोन नही लगने की बात कर गुमराह करते रहे ।
बेतूल रेंज में बीते कई मामले ऐसे ही दबाने में कामयाब हो गए ।पाढर सर्किल में अवैध सगौन में पकड़े गए ट्रेक्टर में विधायक के हस्तक्षेप के बाद मामूली कार्यवाही की गई जबकि उक्त ट्रेक्टर ट्रॉली में भरपूर मात्रा में अवैध सागौन की बल्लियों मौजूद थी ।सूत्र बताते है कि विधायक के फोन के बाद बल्लियों को खेत की होना और कम मात्रा में होना बताकर ट्रेक्टर ट्राली पर कम से कम जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया ।