सांवलीगढ़ के वन अमले ने दो घरों में दबिश देकर अवैध सागौन चिरान किया जब्त
धामन्या गांव में रेंज अफसर के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी आज की कार्यवाही
बैतूल ।पश्चिम वनमण्डल की सांवली गढ़ रेंज के अमले ने दो घरों में दबिश दे कर अवैध सगौन चर्पट पकड़ी है ।बड़ी मात्रा में फर्नीचर बनाये जाने के लिए ग्रमीणों ने यह चर्पट अपने घर मे छुपा कर रखी थी ।
सांवलीगढ़ के रेंजर भीमा मण्डलोइ ने बताया कि एसडीओ चिचोली आईएफएस धुरुव श्रीवास्तव को मुखबिर से मिली सूचना के बाद दो टीमें बनाकर धमान्या भेजा गया था जिसमे भूरा/ टीकाराम यादव के घर से 21 नग सागौन चिरान 0.209 घन मीटर जिसका बाजार मूल्य अठारह हजार चार सौ चौहत्तर ओर श्रवण/ अर्जुन यादव के घर तलाशी में 21 नग चिरान 0.243 घन मीटर जिसका बाजार मूल्य बीस हजार दो रुपये आंका गया है ।आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध दर्ज कर लिया गया है ।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी कार्यवाही
धामन्या ग्राम में आज की गई कार्यवाही की टीम लीडर दो महिलाएं रही जिन्होंने अपनी अपनी टीम का नेतृत्व कर बेहतर कार्यवाही को अंजाम दिया एक टीम की लीडर लवी जैसमीन ओर दूसरी टीम की लीडर इंद्रा उइके बनाई गई थी ।