चिरापाटला सड़क निर्माण में अवैध रेत यूज़ कर रहा ठेकेदार
माइनिंग की गश्ती पर उठ रहे सवाल
बैतूल ।अकील अहमद(अककू) बैतूल-हरदा फोरलेन निर्माण के बाद चिरापाटला गांव बदहाल सड़क के दिन अब फिरने वाले है नेशनल हाइवे ने फोर लेन से हटे कस्बो की सड़कों के निर्माण कार्य शुरू करवा दिए है ।चिरापाटला कस्बे की सड़क जिससे बसों का आवागमन लगातार जारी रहने की वजह से सड़क में बड़े बड़े गढ्ढे पड़ गए थे ।गहरे गहरे गढ्ढो से आये दिन दुर्घटनाएं भी हो रही थी यही नही दुर्घटना के बाद घायलों को लेजाने के लिए भी लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी जिससे कई बार दुर्घटना में घायल दम भी टिड चुके है लेकिन NH ने सभी कस्बो में निर्माण शुरू करवा दिया है ,चिरापाटला में जिस ठेकेदार को निर्माण की ज़िम्मेदारी सौंपी है उसने सड़क निर्माण से पहले ही अवैध रेत जगह जगह डंप कर ली हालांकि NH के ज़िम्मेदार अधिकारी यह कह रहे है कि ठेकेदार को रॉयल्टी सहित रेत लेना है, अब ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि जब प्रदेश में नदियों में खनन पर वर्षा कालीन रोक लगी है ऐसे में ठेकेदार रेत कन्हा से ओर किस से रेत डंप करवा रहे है ।
माइनिंग की गश्ती पर उठ रहे सवाल
शुक्रवार माइनिंग इंस्पेक्टर भगवत नागवंशी गश्ती पर निकले थे पाथाखेड़ा के आगे बेला जोड़ तक गए भी लेकिन चंद फासले पर बसे चिरापाटला तक नही गए जबकि हमारे सूत्र बताते है कि उनके नॉलेज में यह अवैध डंप की गई रेत की पुख्ता जानकारी थी लेकिन वह मौके पर जाते तो कार्यवाही भी करनी पड़ती ।
मेरे संज्ञान में चिरापाटला की अवैध रेत डंप का मामला आया है जांच के लिए टीम भेजकर कार्यवाही करेंगे ।
मनीष पालेवार
जिला खनिज अधिकारी
