Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागमहिला सरपंच ने फिर दिखाई अवैध रेत के खिलाफ दबंगई,दूसरी महिला ने...

महिला सरपंच ने फिर दिखाई अवैध रेत के खिलाफ दबंगई,दूसरी महिला ने भी नदी में पकड़ा रेत से लदा ट्रेक्टर

महिला सरपंच ने फिर दिखाई अवैध रेत के खिलाफ दबंगई,दूसरी महिला ने भी नदी में पकड़ा रेत से लदा ट्रेक्टर

खनिज अमले के लिए शर्मनाक बनता जा रहा अवैध खनन

प्रशासन को सूचना देने के बाद भी नही पहुंचे अधिकारी

बैतूल ।जिले के खनिज अमले के लिए यह बड़ी शर्मनाक बात है कि अवैध रेत खनन परिवहन रोकने महिलाओं ने बीड़ा उठाया लिया है ।ताज़ा उदाहरण शनिवार रविवार की दरमियानी रात का है जंहा एक बार फिर महिला सरपंच ने अवैध रेत से लदे ट्रकों को जाते देख सीधे नदी पर ही धावा बोलकर जेसीबी मशीन ओर ट्रक पकड़े ।दूसरा मामला आज रविवार सुबह का है माचना नदी में अवैध रेत भर रहे ट्रेक्टर को ग्राम की महिला ने पकड़ लिया लेकिन अधिकारी 12 बजे पहुंचे तब तक ड्राइवर ट्रेक्टर लेके फरार हो गया ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक घोड़ाडोंगरी ब्लॉक की खापा पंचायत की सरपंच तथा सरपंच संघ की अध्यक्ष सहनवती कवडे ने शनिवार रविवार रात्रि के दरमियान शिवसागर बाँसपुर में तवा नदी से अवैध रेत लव जाते हुए चार ट्रक देखे जिसके बाद वह नदी के अवैध खनन स्थल पर पहुंच गई।नदी में ट्रैक्टर ओर जेसीबी की सहायत से रेत का खनन कर ट्रकों में भरी जारही थी ।सरपंच सहनवती कवडे ने वन्ही से सबसे पहले डायल हंड्रेड को फोन लगाया उसके बाद तहसीलदार महिमा मिश्रा को जानकारी दी लेकिन उत्खनन स्थल पर ना तो पुलिस पहुंची और ना ही तहसीलदार ।
श्रीमती कवडे ने बताया कि मै अपने परिवार के साथ शादी से लौट रही थी मैंने अशिकारियो को सूचित कर दिया था हम लोग 1 घण्टा इंतेज़ार करते रहे जब कोई अधिकारी नही आये टी हम भी अपने घर की तरफ चल दिये ।
इसी तरह दूसरा मामला टाहली कुम्हली का है जंहा माचना नदी से अवैध रेत खनन की शिकायत करने वाली गांव की महिला पुष्प लता देशमुख ने माचना नदी में रेत भर रहे ट्रेक्टर को पकड़ कर उसकी चाबी निकाल ली लेकिन वह अपने घर चली आई और जिला कलेक्टर,एसडीएम ओर पटवारी को सूचना दे दी थी लेकिन 12 बजे तक अधिकारी नही पहुंचे थे ।टाहली के हंसराज गीद ने बताया कि माचना नदी से अवैध रेत खनन करने वाले खेतो को भी नुकसान पहुंचा रहे है नदी किनारे से बड़ी मात्रा से भस्वा लव जाने से नदी का कटाव खेत तक पहुंच गया है ।एक माह पहले कलेक्टर को शिकायत की थी जिस के बाद रोक लग गई थी लेकिन अब दोबार रेत खनन करने वाले नदी को छलनी करने में लगे हुए है ।
जिला कलेक्टर अमनवीर सिंह बैंस भले खनिज ओर राजस्व को अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने को कहते रहे लेकिन प्रभारी खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी ओर राजस्व अमला अवैध रेत खनन परिवहन रोकने में नाकाम साबित हो रहे है ।
इनका कहना है
मुझे सरपंच ने फोन किया था मैंने पुलिस को बोल दिया था ।अभी फॉलो अप नही लिया है।
महिमा मिश्रा
तहसीलदार चोपना

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे