टाहली में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला,खनिज -राजस्व ने की संयुक्त कार्यवाही
खनिज इंस्पेक्टर भगवंत नागवंशी शिकायत उठाने ग्रामीण पर बना रहे दबाव
ग्रामीणों ने रेत परिवहन में लगे ट्रैक्टर की निकाल ली थी चाबी
बैतूल। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम टाहली कुमली में माचना नदी में से बड़ी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं अब नदी में रेत नहीं बचने के बावजूद भी रेत माफिया द्वारा रेतयुक्त मिट्टी (भसवा)का भी बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिससे किसान का खेत को भी खोदा जा रहा है। इस मामले में की खेत मालिक द्वारा कलेक्टर को शिकायत करने पर खनिज इंस्पेक्टर और पटवारी सहित अमले ने मौके पर पहुंचकर कार्यवाही गई है। इस मामले की किसानों द्वारा कई मर्तबा जिला प्रशासन को शिकायत भी की जा चुकी थी। इसके साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत की गई थी जिसके बाद आज यह कार्यवाही की गई है।
कलेक्टर से की थी शिकायत
रेत सहित मिट्टी के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले में शिकायतकर्ता जितेंद्र गीद ने कलेक्टर सहित सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की थी कि एक महिला किसान के खेत से रेत युक्त मिट्टी जिसे भसवा का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है। इस मामले में कलेक्टर से शिकायत करने के बाद कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने मामले की जांच के लिए खनिज निरीक्षक बीके नागवंशी सहित पटवारी को मौके पर जांच करने निर्देश दिए थे। इसके बाद अमले ने गांव में पहुंचकर जांच-पड़ताल करने के साथ बयान भी लिए हैं।
ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की निकाल ली थी चाबी
इस मामले में बताया गया है कि अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे ट्रैक्टर की ग्रामीणों ने चाबी निकाल ली थी। इसके साथ ही जिला प्रशासन को पुन: मामले की शिकायत की थी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की है। बताया गया है कि ग्रामीण लंबे समय से अवैध उत्खनन को लेकर परेशान थे क्योंकि किसानों के खेत खराब हो रहे थे। ग्रामीणों द्वारा चाबी निकालने के बाद भी ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया था उसके फोटो ग्रामीणों ने खींच लिए थे। श्री नागवंशी ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली सुक्कू उइके नाम के व्यक्ति की है। मौके पर कार्यवाही की गई और ट्रैक्टर ट्रालीजब्त करने के लिए कार्यवाही की जा रही है। वहीं सुक्कू उइके ने अधिकारियों को बताया कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर आया था लेकिन भसवा निकालने के लिए नहीं आया था।
गौरतलब है कि श्रीमती देशमुख ने एक माह पूर्व कलेक्टर को शिकायत के साथ हेल्प लाइन भी लगाई थी जिसके बाद खनिज अमले ने मौका मुआयना कर पंचनामा भी बनाया था लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई जबकि ग्रमीणों ने सारे प्रमाण भी उपलब्ध करा दिए थे ।यही नही आज की गई कार्यवाही के बाद शिकायतकर्ता को प्रभारी खनिज अधिकारी भगवंत नागवंशी शिकायत उठाने के लिए दबाव बना रहे है ।
टाहली में रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का मामला,खनिज -राजस्व ने की संयुक्त कार्यवाही
यह भी पढ़े
