Wednesday, September 10, 2025
Homeक्राइमभीमपुर के पास नाबालिग से सामूहिक दुराचार,गांव में बैठी पंचायत

भीमपुर के पास नाबालिग से सामूहिक दुराचार,गांव में बैठी पंचायत

भीमपुर के पास नाबालिग से सामूहिक दुराचार,गांव में बैठी पंचायत

  1. देर शाम तक पंचायत में लड़की के पिता को ढाई लाख की दी जारही थी लालच

भाजपा के स्थानीय नेता सुलह समझौता में लगे रहे

बैतूल ।चिचोली थाना क्षेत्र के भीमपुर चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव में शुक्रवार शाम को नाबालिग के साथ सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है ।
घटना की जानकारी गांव में आग तरह फैल गई जिसके बाद दोनों परिवार में आपसी राज़ी नामा करने पंचायत बुलाई गई लेकिन पंचायत की बैठक में भाजपा के स्थानीय नेता लड़की के पिता पर दबाव बनाते रहे ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को अपनी सहेलियों के साथ गांव लौट रही नाबालिग युवती जब अपने घर के सुनसान रास्ते पर जारही थी तभी पास के गांव चकढाना के तीन युवको ने युवती को अकेले पाकर उसे अपने साथ जंगल मे ले गए ओर सामूहिक दुराचार किया ।घटना की जानकारी गांव के कुछ युवकों को लगी जिसके बाद नाबालिग युवती से पूछताछ की गई और उसने पुरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी ।
घटना की जानकारी के बाद कुछ सत्ता धारी पार्टी के स्थानीय नेताओं ने नाबालिग के पिता पर दबाव बनाते हुए ढाई लाख में समझौता करने की पूरी कोशिश की लेकिन देर शाम तक बैठक जारी थी ।पंचायत में आरोपियों को भी बुलाया गया था लेकिन एक युवक ही पहुंचा बाकी 2 फरार हो गए थे ।

इनका कहना है
मुझे जानकारी मिली है मैं एक टीम भेज कर मामले की जानकारी प्राप्त करता हूँ ।
नीरज सोनी
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे