बैतूल रेंज में मिशन लाइफ के तहत माहरुख नदी पर डीएफओ ने अपने स्टाफ के साथ किया बोरी बंधान
साइकिल रैली निकालकर एक्टिव जीवनशैली के लिए ग्रामीणों को किया प्रेरित
हनुमान डोल मंदिर परिसर को पन्नी मुक्त किया
आज दिनांक को भारत सरकार के मिशन लाइफ के अन्तर्गत पर्यावरण के लिए जीवनशैली अपनाने के लिए उत्तर बैतूल वनमण्डल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कमानी गेट से महारूख नदी तक साइकिल रैली निकालकर एक्टिव जीवनशैली के लिए प्रेरित किया गया। पश्चात जल संरक्षण एवं वन्यप्रणियों के लिए महारुख नदी पर श्रमदान करके बोरी बंधान किया गया। इसके बाद हनुमान डोल में स्वछता आभियान चलाकर प्लास्टिक के उपयोग को न्यूनतम करने का संदेश दिया। तादोत्प्रांत वन विद्यालय परिसर में पक्षियों के पेयजल हेतु मिट्टी के सकोरे पेड़ पर टांगे गए। तथा सभी ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गई। इन कार्यक्रमों में उत्तर वन मण्डल के डीएफओ राकेश डामोर, एसडीओ जी एस धार्वे, रेंजर राहुल शर्मा, वन कर्मचारी एवं आम जन भी उपस्थित रहे। डीएफओ श्री डामोर ने बताया कि 5 जून पर्यावरण दिवस तक मिशन लाइफ के द्वारा जनमानस में पर्यावरण संरक्षण, जल एवम बिजली के सदुपयोग, प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग एवं एक्टिव जीवनशैली के प्रति लोगों को प्रेरित करने और जागरूकता बढ़ाने हेतु कार्यक्रमों का अयोजन किया जाएगा।