Wednesday, September 10, 2025
Homeवन विभागमहुपानी के जंगल से गोकुल बिश्नोई ने काटी थी सागौन,अन्तर्राजिय गिरोह का...

महुपानी के जंगल से गोकुल बिश्नोई ने काटी थी सागौन,अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दा फाश

महुपानी के जंगल से गोकुल बिश्नोई ने काटी थी सागौन,अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दा फाश

कालका न्यूज़ ने जताया खेद

बैतूल ।ज़िले की बेशकीमती सागौन पर बीते 4 सालों से अन्तर्राजिय गिरोह की नज़रे गड़ी हुई थी यह बात उस वक्त सिद्ध हो गई जब प्रशिक्षु आईएफएस पूजा नागले ने महुपानी के जंगल से काटी गई सागौन को भीलवाड़ा के हरिपुर से जब्त कर ले आई ।
पत्रकारो से चर्चा करते हुए प्रशिक्षु आईएफएस ओर प्रभारी रेन्जर पूजा नागले ने बताया कि अप्रेल माह में ताप्ती रेंज की महुपानी बीत से गोकुल बिश्नोई ओर उसके साथियों ने सौ साल पुराने 140 गोलाई के सागौन के पेड़ काट कर राजस्थान के भीलवाड़ा ज़िले की हरिपुर गांव में रामेश्वर लाल की आरामशीन पर बेच दिए थे ।अवैध सगौन कटाई में पकड़े गए आरोपियों के मोबाइल हिस्ट्री ओर लोकेशन पर वन विभाग की टीम ने फोकस किया सफलता मिली ।अभी भी कुछ आरोपी फरार है जिनकी तलाश के लिये अलग से दल गठित किये गए है ।उन्हें भी जल्द ही गिफ्तार किया जाएगा ।

पूछताछ में यह नाम आये थे सामने

वन विभाग की टीम को मिले सुराग से खण्डवा हरदा की बॉर्डर के विष्णु पिपलोदे को पकड़ा गया था तभी पूछताछ में उसने गोकुल बिश्नोई,शंकर बिश्नोई नंदू ओर दीपक के साथ मिलकर इस कटाई को अंजाम देने और उसे राजस्थान ठिकाने लगाने में शामिल होना बताया है ।

सीसीएफ ने 12 सदस्यीय टीम बनाई थी

वन वृत्त बैतूल के सीसीएफ प्रफुल फुलझेले ने इस अवैध कटाई को गम्भीरता से लिया था यही वजह है कि उन्होंने प्रभारी डीएफओ वरुण यादव प्रशिक्षु आईएफएस पूजा नागले को इसकी कमान सौंपी थी ।टीम ने पूरी लगन और निष्ठा से अपने कार्य को अंजाम दिया जिसके फक स्वरूप अन्तर्राजिय गिरोह का पर्दा फाश हुआ ।

कालका न्यूज़ ने जताया खेद

कालका न्यूज़ ने किसी व्यक्ति/ समाज को आहत करने के लिए खबर नही छापी है ।यदि किसी व्यक्ति समाज की भावना आहत हुई है तो हम अपने प्लेटफार्म पर सार्वजनिक माफी चाहते है ।

यह भी पढ़े

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

अन्य खबरे