कांग्रेस ने मिथुन पर जताया विश्वास,बंगाली समाज का स्टेट कोऑर्डिनेटर बनाया
कांग्रेस नेताओं ने दी बधाई
बैतूल ।प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चोपना क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता मिथुन विश्वास को प्रदेश के म. प्र. कांग्रेस समाज समन्वय प्रकोष्ठ के अंतर्गत बंगाली समाज का प्रदेश समन्वयक नियुक्त किया है नियुक्ति के संदर्भ में जानकारी देते हुए संगठन मंत्री स्पेंसर लाल ने बताया कि आदरणीय कमलनाथ के नेतृत्व में पुनर्वास क्षेत्र चोपना के बंगाली समाज के कांग्रेस नेता मिथुन विश्वास को प्रदेश संगठन का समन्वयक नियुक्त कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है अब वह प्रदेश स्तर पर बंगाली समाज के बीच कांग्रेश के हाथों को मजबूत करेंगे बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने मिथुन विश्वास को बधाइयां दी है बधाई देने वालों में संजय अग्रवाल,नितिन महतो, जिले के अन्य कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है